All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

खूबियों से भरा होगा 23 मई को आने वाला पोको का नया फोन, पहले ही लीक हो गई कीमत और जरूरी डिटेल

पोको F6 Pro को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है, और हाल ही में ये कंफर्म हो गया है कि फोन को 23 मई को लॉन्च किया जाएगा. फोन को ऑफिशियली पेश किए जाने से पहले इसकी कीमत सामने आ गई है.

ये भी पढ़ें– एक दो नहीं, इस सस्ते फोन में कई खूबियां, मात्र 7999 रुपये के खर्च में मिलेगा बेहद खास कैमरा और बैटरी

पोको F6 सीरीज़ की लॉन्चिंग 23 मई को तय की गई है, और इस सीरीज़ में दो मॉडल पोको F6 और F6 Pro शामिल है. हिंट मिला है कि आने वाला फोन रेडमी K70 का रिब्रांडेड वर्जन होगा. अब, 91mobiles ने टिपस्टर सुधांशु अंभोरे के साथ मिलकर, अमेज़न पर एक लिस्टिंग के जरिए POCO F6 Pro की यूरोपीय कीमत का विशेष रूप से पता लगाया है. इससे कुछ खास फीचर्स का भी पता चलता है. अमेज़न लिस्टिंग के मुताबिक, पोको F6 Pro के 16GB + 1TB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 619 (लगभग 55,800 रुपये) है. लॉन्च के समय दूसरे ऑप्शन भी हो सकते हैं और इसके सस्ते होने की उम्मीद की जा रही है.

अमेज़न लिस्टिंग में फोन को व्हाइट कलर में देखा गया है. हालांकि उम्मीद है कि लॉन्चिंग से समय और भी मॉडल मौजूद होंगे. लिस्टिंग से फोन के डिस्प्ले. बैटरी और फास्ट चार्जिंग डिटेल भी सामने आई है.

ये भी पढ़ें– अगले महीने आ रहा है Vivo का 2 स्क्रीन वाला गजब फोन, लुक और बैटरी का जवाब नहीं, 1TB है स्टोरेज

डिस्प्ले की बात करें तो पोको F6 Pro WQHD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3840Hz PWM डिमिंग और 4,000nits पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा. हालांकि लिस्टिंग में डिस्प्ले साइज़ नहीं दिखाया गया है, और हो सकता है कि 6.67-इंच के साथ आए.

अमेज़न ने 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरे को कंफर्म कर दिया है. इसके साथ इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल स्नैपर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस होने की बात सामने आई है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का शूटर हो सकता है.

ये भी पढ़ें– Google Pixel 8a First Sale: ₹52,999 वाले Pixel 8a को ₹39,999 में खरीदने का शानदार मौका- इन ऑफर्स को करें अप्लाई

पोको F6 MIUI 14 OS आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा. इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रोसेसर होने की बात सामने आई है. पोको के इस फोन में 16जीबी रैम और 1TB स्टोरेज होने की बात कही जा रही है. लिस्टिंग से ये पता चला है कि फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी और ये 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top