नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट (SBI FD) पर इंटरेस्ट रेट बढ़ा दिया है। यह बढ़ोतरी दो करोड़ रुपये तक के रिटेल डिपॉजिट और दो करोड़ रुपये से अधिक के बल्क डिपॉजिट पर की गई है। एफडी पर इंटरेस्ट के नए रेट आज से प्रभावी हो गए हैं।
ये भी पढ़ें– Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना में मिलेगा दोगुना पैसा? जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
बैंक ने 46 दिन से 179 दिन के बीच मैच्योर होने वाले डिपॉजिट्स पर एफडी इंटरेस्ट रेट में 75 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है। अब इसे 4.75 फीसदी से बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दिया गया है। सीनियर सिटीजंस के लिए बैंक ने इस टेन्योर के लिए एफडी पर इंटरेस्ट रेट 5.25% से बढ़कर छह परसेंट कर दिया गया है।
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक बैंक ने 180 दिन से 210 दिन के टेन्योर के लिए इंटरेस्ट रेट में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। आम लोगों के लिए ब्याज की दर 5.75 फीसदी से बढ़ाकर छह फीसदी कर दी गई है।
ये भी पढ़ें– Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में SIP निवेश पहली बार 20,000 करोड़ रुपये के पार, अप्रैल में 20,371 करोड़ रहा इंवेस्टमेंट
211 दिन से लेकर एक साल से कम अवधि के लिए एफडी पर अब छह फीसदी के बजाय 6.25% ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटीजंस के लिए इसे 6.50 परसेंट से बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दिया गया है।
बल्क डिपॉजिट
बैंक ने सात से 45 दिन के टेन्योर के लिए बल्क डिपॉजिट पर ब्याज दर 25 परसेंट बढ़ा दिया है। अब उन्हें पांच फीसदी के बजाय 5.25% ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज 5.50 फीसदी से बढ़ाकर 5.75 फीसदी हो गया है। इसी तरह 46 दिन से 179 दिन के टेन्योर के लिए 5.75 परसेंट के बजाय 6.25 फीसदी ब्याज मिलेगा।
ये भी पढ़ें– Cibil Score: बिगड़ा क्रेडिट स्कोर सुधर तो जाएगा, लेकिन सुधारने में लगेगा कितना समय? समझ लीजिए काम की बात
बैंक ने सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज 6.25 परसेंट से बढ़ाकर 6.75 परसेंट कर दिया है। 180 दिन से 210 दिन के टेन्योर के लिए ब्याज दर में 10 बीपीइस की बढ़ोतरी की गई है। आम लोगों को 6.6 परसेंट और सीनियर सिटीजंस को 7.10 परसेंट ब्याज मिलेगा।