जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, पंजाब और असम समेत कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है. वहीं, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, केरल और समेत अन्य प्रदेशों में दाम बढ़े हैं.
Petrol-Diesel Prices: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 83 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गई है. हालांकि, पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है. देश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए दाम अपडेट (Petrol-Diesel Latest Price) कर दिए हैं. आज भी देश भर के अलग-अलग शहरों में ईंधन की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, कुछ शहरों व राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में घटे और बढ़े जरूर हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे फ्यूल की कीमतों को अपडेट करती है.
ये भी पढ़ें– टेलीकॉम, रिटेल के किंग बनने के बाद अब मुकेश अंबानी करेंगे आपके ‘खून की जांच’, 150 अरब डॉलर के इस बाजार पर नजर
जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, पंजाब और असम समेत कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है. वहीं, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, केरल और समेत अन्य प्रदेशों में दाम बढ़े हैं. आइए जानते हैं 15 मई को आपके शहर में पेट्रोल डीजल किस रेट (Petrol Diesel Rate 16 May 2024) पर बिक रहा है.
4 महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम
-दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
-मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
-कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
-चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.35 रुपये प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ें– EPFO ने ‘ईज ऑफ लीविंग’ क्लेम्स को ऑटो सिस्टम से जोड़ा, 4.45 करोड़ दावों को निपटाया
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 95.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 101.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल 94.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें– HDFC Bank ने लॉन्च किया वर्चुअल क्रेडिट कार्ड, सिर्फ 500 रुपये है फीस, जानें कैसे करना होगा अप्लाई
SMS के जरिये पता करें पेट्रोल-डीजल के रेट
अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट आप एसएसएस के जरिए भी पता कर सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अगर आप BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के नए दाम की जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, अगर आप HPCL के कस्टमर हैं तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं.