All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

4 साल में 3 गुना, विराट-अनुष्का ने इस शेयर से कमाया पैसा, अब आम आदमी को मिल रहा मौका, निवेश के लिए खुला है IPO

विराट और अनुष्का ने इस कंपनी में 4 साल पहले निवेश किया था. अब यह कंपनी मार्केट में लिस्ट होने के लिए आईपीओ लेकर आई है.

Go Digit IPO: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और कल इसका आखिरी दिन है. पहले दिन यह इश्यू 36 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ. वैसे तो बाजार में हर महीने आईपीओ आते हैं लेकिन कुछ इश्यू अपने बिजनेस मॉडल व अन्य कारणों से निवेशकों का ध्यान आकर्षित करते हैं. गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के आईपीओ की सबसे खास बात यह है कि इस कंपनी में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी वाइफ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी निवेश किया है.

ये भी पढ़ें–  Go Digit IPO: इश्यू से पहले एंकर राउंड में जुटाए 1176 करोड़ रुपये

हालांकि, विराट और अनुष्का ने इस कंपनी में 4 साल पहले निवेश किया था. अब यह कंपनी मार्केट में लिस्ट होने के लिए आईपीओ लेकर आई है. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, इस इश्यू में कंपनी ने 5,28,69,677 शेयर ऑफर किए हैं. इसके लिए 1,88,86,890 शेयरों के लिए निवेशकों की बोलियां प्राप्त हुईं.

IPO का प्राइस बैंड

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ 14 मई, बुधवार को खुला है और 17 मई को बंद होगा. गो डिजिट के आईपीओ का प्राइस बैंड 258-272 रुपये प्रति शेयर है, जबकि लॉट साइज 55 इक्विटी शेयरों का है. ऐसे में इस आईपीओ का एक लॉट खरीदने के लिए 14,190 रुपये की आवश्यकता होगी. इस इश्यू के आवंटन को 21 मई को अंतिम रूप दिया जाएगा, जबकि इसकी लिस्टिंग 23 मई को बीएसई और एनएसई दोनों पर होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें–  Officer’s Choice whisky के निर्माता को 1500 करोड़ रुपये के IPO के लिए मिली SEBI की मंजूरी

विराट-अनुष्का का बड़ा निवेश

विराट और अनुष्का ने फरवरी 2020 में गो डिजिट में निवेश किया था. दोनों ने मिलकर कंपनी में 2.5 करोड़ में हिस्सेदारी खरीदी थी. हालांकि, अब कंपनी जिस भाव पर आईपीओ लेकर आ रही है उस हिसाब से विराट-अनुष्का के शेयरों की कीमत 9 करोड़ तक पहुंच गई है यानी 4 साल में पैसा तीन गुना से ज्यादा हो गया है. हालांकि, अब भी यह सेलिब्रिटी कपल अपने हिस्से के शेयरों को बेचने के लिए तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें–  Stocks in News: आज LIC, Jindal Stainless, Mankind Pharma, MM समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

गो डिजिट के प्रस्तावित आईपीओ में 1,125 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं.
फिलहाल कंपनी में गो डिजिट इन्फोवर्क्स सर्विसेज की 83.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है. नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी के पूंजी आधार को बढ़ाने और सॉल्वेंसी स्तर के रखरखाव और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा. क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी और अनुष्का शर्मा फर्म के निवेशकों में से हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top