All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज LIC, Jindal Stainless, Mankind Pharma, MM समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

stock

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 16 मई 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में LIC, Jindal Stainless, Mankind Pharma, Oberoi Realty, Granules India, Mahindra and Mahindra, LIC Housing, BLS International, IIFCL, PFC, CMS Info Systems, MOIL, Dixon Technology, GAIL (India), Vodafone Idea, Biocon, Container Corporation, Crompton Greaves, Endurance Technologies, HAL, Infibeam Avenues, KIMS, Info Edge जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें Go Digit IPO: इश्यू से पहले एंकर राउंड में जुटाए 1176 करोड़ रुपये

Mahindra and Mahindra

आज 16 मई 2024 को Mahindra and Mahindra के तिमाही नतीजे जारी होने वाले हैं. इसके अलावा आज ही GAIL (India), Vodafone Idea, Biocon, Container Corporation, Crompton Greaves, Endurance Technologies, HAL, Infibeam Avenues, KIMS, Info Edge (India), Triveni Turbine के भी तिमाही नतीजे जारी हो सकते हैं. 

LIC

जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को बाजार नियामक सेबी ने 10 फीसदी सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंड का पालन करने के लिए 16 मई 2027 तक तीन साल का अतिरिक्त समय दिया है. फिलहाल एलआईसी में सरकारी हिस्सेदारी 96.50 फीसदी और सार्वजनिक हिस्सेदारी 3.50 फीसदी है. बीमा कंपनी के अनुसार, एलआईसी के लिए 10 फीसदी सार्वजनिक शेयरधारिता हासिल करने की संशोधित समयसीमा 16 मई 2027 या उससे पहले है. 

ये भी पढ़ेंOfficer’s Choice whisky के निर्माता को 1500 करोड़ रुपये के IPO के लिए मिली SEBI की मंजूरी

Jindal Stainless

जिंदल स्टेनलेस का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का मुनाफा 30 फीसदी घटकर 500.65 करोड़ रुपये रह गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 716.29 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय भी घटकर 9,509 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 9,803.01 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का खर्च एक साल पहले के 8,885.45 करोड़ रुपये के मुकाबले 8,805.55 करोड़ रुपये रहा.

Mankind Pharma

मैनकाइंड फार्मा का मुनाफा बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 62 फीसदी बढ़कर 477 करोड़ रुपये रहा है. दवा कंपनी का इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में मुनाफा 294 करोड़ रुपये था. मैनकाइंड फार्मा की इस दौरान परिचालन आय बढ़कर 2,441 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,053 करोड़ रुपये थी. 

ये भी पढ़ेंHexaware Technologies IPO: शेयर बाजार में दोबारा आएगी यह आईटी कंपनी, IPO के मामले में तोड़ सकती है TCS का रिकॉर्ड

Oberoi Realty

ओबेरॉय रियल्टी का मुनाफा बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त तिमाही में 64 फीसदी बढ़कर 788.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसके साथ ही कंपनी ने इक्विटी शेयर और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना की घोषणा की है. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 480.29 करोड़ रुपये था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 1,558.56 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 995.11 करोड़ रुपये थी.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top