All for Joomla All for Webmasters
वित्त

इन 3 जगहों पर कभी न करें Personal Loan की रकम का इस्‍तेमाल, वरना खुद के लिए बढ़ाएंगे मुसीबत

loan

पर्सनल लोन को इमरजेंसी लोन भी कहा जाता है. इसका कारण है कि ये लोन आसानी से मिल जाता है. इसके लिए आपको कोलैटरल जमा करने की जरूरत नहीं होती. साथ ही आपको लोन चुकाने के लिए भी बैंक से अच्‍छा-खासा समय मिल जाता है.

ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission DA Hike: महंगाई भत्ते पर आई गुड न्यूज! अगली बार भी 4% बढ़ेगा, जानें किस फॉर्मूले से मिलेगा पैसा?

ऐसे में आप अपनी जरूरत को इसकी मदद से आसानी से पूरा कर सकते हैं. अगर आपका सिबिल स्‍कोर अच्‍छा है और आप लोन चुकाने में सक्षम हैं, तो पर्सनल लोन आपको आसानी से मिल जाएगा. लेकिन अनसिक्‍योर्ड लोन की कैटेगरी में होने के कारण पर्सनल लोन की ब्‍याज दरें काफी ज्‍यादा होती हैं. ऐसे में आप इस लोन की रकम का इस्‍तेमाल बहुत सोच समझकर और सही जगह पर करें. 3 जगहों पर पर्सनल लोन का इस्‍तेमाल करने से बचना चाहिए.

शेयर खरीदने के लिए

अगर आपको मार्केट की जानकारी अच्‍छी है तो पर्सनल लोन के जरिए आप तेजी से पैसा बना सकते हैं. लेकिन शेयर से जितनी जल्‍दी पैसा बनता है, उतनी ही जल्‍दी से रकम को डुबो भी सकता है. शेयर खरीदने के लिए पर्सनल लोन की रकम का इस्‍तेमाल कभी न करें. अगर शेयर में घाटा हो गया तो आपका मार्केट का पैसा भी डूब जाएगा और पर्सनल लोन का हाई इंटरेस्‍ट भी आपका लोड बढ़ाएगा. समय से किस्‍त न चुकाने पर आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं और आपका सिबिल स्‍कोर भी बिगड़ सकता है.

ये भी पढ़ें– Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में SIP निवेश पहली बार 20,000 करोड़ रुपये के पार, अप्रैल में 20,371 करोड़ रहा इंवेस्टमेंट

लग्‍जरी सामान खरीदने के लिए

पर्सनल लोन की ब्‍याज दरें बहुत ज्‍यादा होती हैं, इसलिए पर्सनल लोन तभी लेना चाहिए जब आपको पैसों की बहुत ज्‍यादा जरूरत हो और उस जरूरत को पूरा करने के लिए कोई अन्‍य रास्‍ता न दिखे. महंगा मोबाइल या कोई महंगी चीज को खरीदने के लिए या फिर विदेश वगैरह में घूमने के शौक को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लेना समझदारी नहीं है. शौक उतने ही होने चाहिए जो आपकी आमदनी से पूरे हो सकें. अगर शौक ज्‍यादा हैं तो इसके लिए अपनी आमदनी बढ़ाने का प्रयास करें.

कर्ज उतारने के लिए

अगर आपने किसी से कर्ज लिया है और उसका कर्ज उतारने के लिए आप पर्सनल लोन ले रहे हैं, तो ये भी समझदारी नहीं है. एक तरफ से आप कर्ज उतारेंगे और दूसरी तरफ आप पर कर्ज और चढ़ जाएगा.

ये भी पढ़ें– SBI FD Rates: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने एफडी पर बढ़ा दिया ब्याज, जानिए अब कितना मिलेगा

पर्सनल लोन महंगा कर्ज होता है. ऐसे में आपको हर महीने इसकी अच्‍छी खासी किस्‍त देनी होती है. समय से किस्‍त न चुकाने पर आप और बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top