All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Moto Edge 50 Fusion 5G भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 25,000 से भी कम

Moto Edge 50 Fusion 5G: Motorola ने भारतीय बाजार में अपने नये स्मार्टफोन Moto Edge 50 Fusion 5G को लॉन्च कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने इस सीरीज के एक फोन को लॉन्च कर चुकी है. जिसका नाम Motorola Edge 50 Ultra है. Moto का यह फोन 12GB RAM, 32MP सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आयेगा. आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल से.

ये भी पढ़ें– खूबियों से भरा होगा 23 मई को आने वाला पोको का नया फोन, पहले ही लीक हो गई कीमत और जरूरी डिटेल

Motorola Edge 50 Fusion फीचर्स

Motorola  का यह स्मार्टफोन 12GB RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरज के साथ आयेगा. इसके अलावा Moto Edge 50 Fusion 5G में 6.7 इंच के pOLED कर्व्ड डिस्प्ले का दिया गया है. फोन के डिस्प्ले में FHD+ रेजलूशन और 144Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा है. फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक होगा. इसके अलावा फोन के डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा.

यह फोन IP68 रेटेड है जो फोन को पानी और धूल-मिट्टी में खराब नहीं होने देगा। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा.इसके अलावा फोन में स्टीरियो स्पीकर, डॉल्वी एटमस जैसे फीचर्स के साथ आता है.यह स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.

ये भी पढ़ें– Google Pixel 8a First Sale: ₹52,999 वाले Pixel 8a को ₹39,999 में खरीदने का शानदार मौका- इन ऑफर्स को करें अप्लाई

Motorola Edge 50 Fusion के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 50MP का मेन और 13MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा.

Edge 50 Fusion की कीमत

Moto Edge 50 Fusion 5 के कीमत की बात करे तो, भारत में यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में आयेगा, जिसकी कीमत क्रमश: 22,999 रुपये  और  24,999 रुपये है.

ये भी पढ़ें– एक दो नहीं, इस सस्ते फोन में कई खूबियां, मात्र 7999 रुपये के खर्च में मिलेगा बेहद खास कैमरा और बैटरी

22 मई को शुरू होगी सेल

Moto Edge 50 Fusion को आप 22 मई से ई कामर्स साइट Flipkart से खरीद सकगें. Moto के  इस फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट का ऑफर मिलेगा. इस तरह से इस फोन को 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top