All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Quest Laboratories IPO को अब तक मिला 20 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन, चेक करें GMP और अन्य डिटेल्स

IPO

Quest Laboratories IPO: क्वेस्ट लेबोरेटरीज (Quest Laboratories) के आईपीओ को पहले दो दिनों की तुलना में तीसरे दिन बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. 15 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला यह आईपीओ 17 मई को बंद हो रहा है. सब्सक्रिप्शन स्टेटस इस प्रकार है:

ये भी पढ़ें– Vilas Transcore Limited IPO 27 मई को खुलेगा, 95 करोड़ रुपये जुटाने पर नजर

* पहला दिन: 15 मई को Quest Laboratories IPO को 1.26 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसमें से रिटेल कैटेगरी को 2.17 गुना, एनआईआई को 0.76 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी को 0.01 गुना बुक किया गया.

* दूसरा दिन: 16 मई को Quest Laboratories IPO को 3.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसमें से रिटेल कैटेगरी को 6.34 गुना, एनआईआई को 2.38 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी को 0.01 गुना बुक किया गया था.

* तीसरा दिन: 17 मई को Quest Laboratories IPO को अब तक 20.18 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसमें से रिटेल कैटेगरी को 20.49 गुना, एनआईआई को 35.12 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी को 7.83 गुना बुक किया जा चुका है.

यह इश्यू 17 मई को बंद होगा. शेयरों का अलॉटमेंट 21 मई और लिस्टिंग 23 मई को संभावित है.

IPO पूरी तरह से 44.49 लाख शेयरों का एक फ्रेश इक्विटी इश्यू है और इश्यू के माध्यम से कंपनी का लक्ष्य लगभग 43 करोड़ रुपये जुटाना है.

कंपनी अपने शेयरों की पेशकश 93-97 रुपये प्रति शेयर पर कर रही है और निवेशक 1 लॉट में 1200 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. रिटेल इन्वेस्टर के लिए इन्वेस्टमेंट के लिए न्यूनतम राशि 1 लाख 16 हजार 400 रुपये है.

ये भी पढ़ें– कमाई का मौका; 22 मई से खुलेगा एक और कंपनी का IPO, इन लोगों को मिलेगा ₹36/sh का डिस्काउंट

पब्लिक ऑफर से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग संयंत्र और मशीनरी की खरीद, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

विश्लेषकों के अनुसार कंपनी के शेयरों का अनलिस्टेड मार्केट में GMP 20 रुपये है.

Quest Laboratories फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन के निर्माण के व्यवसाय में लगी हुई है, जिसमें एंटीबायोटिक्स (antibiotics), मलेरिया-रोधी (antimalarials), एंटीस्पास्मोडिक्स (antispasmodics), एंटी-इंफ्लेमेटरी (anti-inflammatories), एंटीमेटिक्स (antiemetics), श्वसन दवाएं (respiratory medications), मधुमेह उपचार (diabetes treatments), अवसादरोधी (antidepressants) के अलावा बहुत कुछ शामिल हैं. ये फॉर्मूलेशन ट्रेडमार्क क्वेस्ट लेबोरेटरीज के अंतर्गत आते हैं.

भारत की फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री विश्व स्तर पर अग्रणी है, जो सस्ती जेनेरिक दवाओं (generic drugs) और टीकों (vaccines) के लिए प्रसिद्ध है. 9 वर्षों में 9.43% CAGR के साथ यह प्रोडक्शन के मामले में तीसरे स्थान पर है.

दिसंबर 2023 को समाप्त अवधि के लिए कंपनी ने 62.17 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 7.74 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया.

ये भी पढ़ें– Stocks in News: आज RIL, Biocon, CONCOR, Vodafone Idea समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

शेरनी शेयर्स (Sherni Shares) इश्यू के लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा है और बिगशेयर सर्विसेज (Bigshare Services) रजिस्ट्रार है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top