All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

गुड मॉर्निंग: छुट्टी के दिन आज पैसा कमाने का मौका, खुला रहेगा शेयर बाजार, बस बदली शर्तों के साथ होगा कारोबार

Stock Market

NSE BSE Special Trading Session: एनएसई और बीएसई शनिवार (18 मई) को भी खुले रहने वाले हैं. दोनों एक्सचेंज पर इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में एक विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित हो रहा है.

नई दिल्ली. 18 मई शनिवार को आज छुट्टी के दिन आपको घर बैठे पैसे कमाने का मौका मिलेगा, बशर्त कि आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हों. वैसे तो शनिवार और रविवार को शेयर मार्केट बंद रहता है लेकिन इस शनिवार एनएसई और बीएसई, दोनों इंडेक्स ओपन रहेंगे और मार्केट में कामकाज होगा. हालांकि, वर्किंग डेज की तुलना में आज बाजार में शेयर खरीदने-बेचने की शर्तें अलग होंगी. दरअसल आज एक्सचेंज पर स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित हो रहा है. इस दौरान बीएसई और एनएसई का पूरा कारोबार डिजास्टर रिकवरी साइट (DR Site) पर स्विच होगा. एनएसई और बीएसई में इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन होगा. इस कदम का मकसद किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते प्राइमरी साइट क्रैश हो जाने की स्थिति में भी ट्रेडिंग को जारी रखने का इंतजाम करना है.

ये भी पढ़ें–  Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद, महिंद्रा के शेयर में 6% की बंपर तेजी, सिप्ला के शेयर गिरे

इससे पहले बीएसई और एनएसई ने शनिवार 2 मार्च को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रखा था. 20 जनवरी को भी इसी मकसद से स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रखा गया था. अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन के चलते 20 जनवरी को फुल फ्लेज्ड ट्रेडिंग सेशन रखा गया और इसके बदले में 22 जनवरी को शेयर बाजार बंद रहे.

ये भी पढ़ें–  Quest Laboratories IPO को अब तक मिला 20 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन, चेक करें GMP और अन्य डिटेल्स

BSE और NSE ने जारी किए सर्कुलर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने अलग-अलग सर्कुलर में कहा है, “एक्सचेंज शनिवार, 18 मई 2024 को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा-डे स्विच के साथ विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा.”

ये भी पढ़ें–  Vilas Transcore Limited IPO 27 मई को खुलेगा, 95 करोड़ रुपये जुटाने पर नजर

कैसे होगी स्पेशन ट्रेडिंग सेशन?

  • दो सेशन में NSE और BSE का LIVE ट्रेडिंग सेशन
  • पहला स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन प्राइमरी साइट (Primary Site) पर सुबह 9.15 बजे से लेकर 10 बजे तक होगा.
  • दूसरा स्पेशल सेशन डिजास्टर रिकवरी साइट (Disaster ecovery site) पर सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगा।
  • पहले सेशन के लिए प्री-ओपन सेशन सुबह 9 बजे शुरू होगा और सुबह 9.08 बजे क्लोज होगा.
  • दूसरे सेशन के लिए प्री-ओपन सेशन का ओपनिंग टाइम सुबह 11.15 बजे रहेगा और क्लोजिंग टाइम सुबह 11.23 बजे होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top