All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

AC की तरह दीवार पर टंग जाता है ये कूलर, बिजली बचाने के साथ देता है भयंकर ठंडक, जानें कीमत

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। अगर आप कोई कूलर सर्च कर रहे हैं तो आपको हम कुछ नए ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे आप AC Cooler का नाम भी दे सकते हैं। क्योंकि इसे रखने की टेंशन भी आपको लेने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें– Tecno Camon 30 सीरीज भारत में धूम मचाने को तैयार, लॉन्च से पहले जानें इस कैमरा फोन के बारे में सब कुछ

ये आसानी से दीवार पर टांगा जा सकता है। एक बार दीवार पर फिट होने के बाद आप इसे रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं। तो चलिये आपको इसके फीचर्स के साथ कीमत के बारे में बताते हैं-

Symphony Cloud Air Cooler-Symphony का कूलर है तो आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि कितनी भयंकर कूलिंग करेगा। साथ ही इसे लगाने के बाद आपको बिजली की भी ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। बिजली बचाने के साथ ये भयंकर कूलिंग भी देता है। साथ ही इसे एक बार फिट करवाने के बाद आपको कोई टेंशन लेने की भी जरूरत नहीं है। इसमें वॉटर टैंक भी दिया जाता है जिसमें आप पानी स्टोर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें– खूबियों से भरा होगा 23 मई को आने वाला पोको का नया फोन, पहले ही लीक हो गई कीमत और जरूरी डिटेल

क्या है खासियत ? अब बात करें कि इसमें आपको अलग से क्या मिलता है तो बता दें कि इसे आप एसी की तरह टाइमर पर सेट कर सकते हैं। कंपनी दावा करती है कि 300 स्क्वायर फीट के लिए सिर्फ एक ही कूलर काफी होता है। व्हाइट कलर की वजह से आपको प्रीमियम लुक भी मिलता है। 15 लीटर टैंक कैपेसिटी भी दी जाती है जिसमें आप पानी फिल कर सकते हैं और अपने हिसाब से कूलिंग सेट कर सकते हैं।

कैसे करता कूलिंग-इसमें ऑटो कूलिंग फीचर दिया जाता है। एक बार पानी की बाल्टी रखने के बाद ये सीमित पानी लेता है। इसके बाद ये खुद ही कम और ज्यादा होता रहता है। यानी आपको बार-बार पानी फिल करने की भी जरूरत होती है। इसे फिट करवाने के लिए आपको इंजीनियर बुलाना होगा।

ये भी पढ़ें– Moto Edge 50 Fusion 5G भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 25,000 से भी कम

ऑटो क्लीन फंक्शन भी आपको इसमें मिलने वाला है। मैजिक फिल की मदद से ये पानी लेता रहता है और एसी की तरह इंडोर यूनिट से आपको कूलिंग मिलती है। इसे खरीदने के लिए आपको करीब 14 हजार रुपए खर्च करने होंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top