All for Joomla All for Webmasters
टेक

Airtel, Jio की चिंता बढ़ी, Vodafone-Idea लेकर आई 1 रुपए का प्लान, यूजर्स के आए मजे

vodafone

Vodafone Idea (Vi), Jio और Airtel समय समय पर अपने रिचार्ज में बदलाव करते रहते हैं। आज हम आपको Vodafone के नए रिचार्ज प्लान की जानकारी देने वाले हैं। ये टेलीकॉम ऑपरेटर देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर है। कंपनी ने हाल ही में 1 रुपए का नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। आप भी इसकी कीमत जानकर हैरान हो गए होंगे, लेकिन ये सच है कि कंपनी इतना सस्ता प्लान बाजार में उतारा है।

ये भी पढ़ें– Android 15 का Beta 2 वर्जन हुआ रिलीज, ये मोबाइल यूजर्स कर सकेगें इसे इंस्टॉल

ये प्लान कई लोगों के लिए खास हो सकता है क्योंकि ये यूजर्स को 1 दिन के लिए कॉलिंग ऑफर कर रहा है, इसकी कोई अन्य बेनिफिट नहीं है। यानी बहुत कम कीमत में यूजर्स अपने करीबी लोगों के साथ कनेक्ट रह सकते हैं। हालांकि इस प्लान में आपको बेनिफिट्स तो बहुत ज्यादा नहीं मिल रहे हैं। उसके बावजूद भी ये प्लान कई लोगों के लिए खा साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें– आंखों से चला पाएंगे अपना iPhone और iPad, जानिए Apple लाया कौन सा अनोखा फीचर

Vodafone Idea के इस प्लान को खरीदने पर आपको 75 पैसे टॉकटाइम मिलने वाला है। लेकिन इसके साथ डेटा और SMS बेनिफिट तो नहीं दिया जाएगा। यानी आपको 75 पैसे कॉलिंग टॉकटाइम ही दिया जाएगा। इसका इस्तेमाल वही यूजर्स कर पाएंगे जो बेसिक रिचार्ज करवाते हैं और ये बेसिक रिचार्ज 99 रुपए, 198 रुपए या 204 रुपए का होता है। ये तीनों प्लान लिमिटेड टॉकटाइम के साथ आते हैं। यानी एक बार टॉकटाइम खत्म होने के साथ आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें– Whatsapp पर लिंक्ड डिवाइस से चैट पर लगा पाएंगे लॉक, टेस्टिंग के बाद जानें कैसे काम करेगा ये नया फीचर

यानी एक प्रकार से देखा जाए तो वोडाफोन का ये प्लान यूजर्स को मिस कॉल देने का ही ऑप्शन देता है। इसके अलावा इसका कोई मतलब नहीं रह जाता है। ये टेलीकॉम इंडस्ट्री का सबसे अफॉर्डेबल प्लान है। इसके अलावा वोडाफोन का 99 रुपए का प्लान आता जो किसी टेलीकॉम ऑपरेटर के द्वारा नहीं ऑफर किया जाता है। ये प्लान 200 MB डेटा के साथ आता है जो टॉकटाइम के लिहाज से भी अच्छा साबित होता है। इसकी वैलिडिटी 15 दिन ही होती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top