All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

MP News: ‘मेरी पत्नी मुझे मारती है इसलिए…’ हाई कोर्ट में पति ने बताई अजीबोगरीब बात; जज ने लिया ये फैसला

court

मध्य प्रदेश के ग्वालियर पीठ में बुधवार को एक रोचक याचिका पर सुनवाई हुई। ग्वालियर शहर में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाते हुए याचिका दायर की कि उसके पति को उसकी दूर की ननद ने अपने साथ रखा हुआ है। इसके बाद जब युवक को कोर्ट में पेश किया गया तो उसने बताया कि उसकी पत्नी उसे मारती-पीटती है।

ये भी पढ़ें– Special Trading Session Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद, Nestle में 2 % और टाटा मोटर्स में 1% की तेजी

जेएनएन, नई दिल्ली। हाईकोर्ट के सामने बुधवार को एक अजीबोगरीब मामले पर सुनवाई हुई। ग्वालियर शहर में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाते हुए याचिका दायर की कि उसके पति को उसकी दूर की ननद ने अपने साथ रखा हुआ है। ननद उसके पति को वापस आने नहीं दे रही। इसके बाद बुधवार को युवक कोर्ट के सामने हाजिर हुआ।

कोर्ट ने जब पति से पूछा कि आखिर मामला क्या है तो पति ने कहा कि उसकी पत्नी बेबुनियाद आरोप लगा रही है। वो जिस लड़की के साथ रह रहा है वो रिश्ते में उसकी बहन लगती है। युवक ने आगे बताया कि उसकी पत्नी उसे मारती-पीटती है इसलिए मर्जी से अलग रह रहा हूं। दोनों पक्षों के सुनने के बाद अदालत ने आखिरकार याचिका को रद कर दिया।

ये भी पढ़ें– OYO IPO: जल्द ही आईपीओ ला सकता है Startup ओयो, जानिए कब SEBI के पास फिर से जमा करेगा DRHP

मेरी बेटी को बहला कर ले गया मेरा दामाद: याचिकाकर्ता

वहीं, दूसरी ओर एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी एक बेटी को उसका जीजा यानी मेरा दामाद बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने युवती को गुजरात से बरामद कर हाई कोर्ट के सामने पेश किया तो बेटी ने बताया कि वह अपनी मर्जी से उसके साथ रह रही है।  लड़की बालिग थी इसलिए कोर्ट ने उसे उसकी मर्जी से रहने का आदेश देते हुए याचिका को खारिज कर दिया।

महिला ने लगाया पुलिस पर अवैध कस्टडी का आरोप

वहीं, एक अन्य बंदी  प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें महिला ने पुलिस के ऊपर अपने ही बेटे की अवैध कस्टडी बताते हुए आरोप लगाया था।  स्टेटस रिपोर्ट पेश हुई तो सामने आया कि याचिकाकर्ता महिला का एक बेटा बैंक में काम करता था और वहां से गबन करके भाग गया है।

ये भी पढ़ें– 80 रुपये तक जाएगा इस इंजीनियरिंग कंपनी का शेयर! 1 लाख रुपया लगाया तो हो इतने का होगा मुनाफा

उसे खोजने के लिए उसके दूसरे बेटे की मदद से जगह-जगह छापा मारा जा रहा था, जिसकी वजह से उसे साथ रखा गया था। दो दिन में जैसे ही छापे की प्रक्रिया पूरी हो गई युवक को उसके स्वजन को सौंप दिया गया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top