All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Holiday: 20 मई को BSE और NSE में नहीं होगा कारोबार, शेयर मार्केट का ट्रेडिंग हॉलिडे रहेगा, जानिए वजह

Stock Market

Stock Market Holiday: 20 मई को शेयर बाजार की छुट्टी नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के सेक्शन 25 के तहत है. ये चुनावी प्रक्रिया में नागरिकों की भागीदारी के महत्व को पहचानती है.

मुंबई. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) सोमवार (20 मई) को ट्रेडिंग के लिए बंद रहेंगे. एनएसई ने एक सर्कुलर में कहा है कि 20 मई को मुंबई में आम चुनाव के कारण ट्रेडिंग हॉलीडे रहेगा. बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और एसएलबी और करेंसी सेगमेंट सोमवार को बंद रहेंगे. 20 मई को शेयर बाजार की यह छुट्टी नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के सेक्शन 25 के तहत है. ये चुनावी प्रक्रिया में नागरिकों की भागीदारी के महत्व को पहचानती है.

ये भी पढ़ेंटाटा ग्रुप के ये दो शेयर कराएंगे जोरदार कमाई, ब्रोकरेज ने बताया-कहां तक जाएगा भाव

शेयर बाजार में हर हफ्ते शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है लेकिन कुछ पब्लिक हॉलिडेज पर भी शेयर बाजार में कामकाज बंद रहता है. इस महीने में 1 मई को भी भारतीय शेयर बाजार ‘महाराष्ट्र दिवस’ के चलते बंद रहा था. इस महीने यह दूसरी बार होगा जब बाजार 20 मई को शनिवार और रविवार के अलावा बंद रहेगा.

20 मई को महाराष्ट्र में अंतिम फेज का चुनाव
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 5 फेज में हो रहा है. इनमें से पहले 4 फेज क्रमशः 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को हुए. अंतिम फेज 20 मई को है. सोमवार को महाराष्ट्र के धूले, डिंडोरी, नासिक, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई साउथ, मुंबई साउथ सेंट्रल, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल और पालघर लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है.

ये भी पढ़ेंLIC निवेशकों को इस हफ्ते सबसे ज्यादा फायदा, Sensex 1341 अंक उछला

2024 में किस-किस दिन बंद रहेंगे बाजार?
17 जून 2024: सोमवार, बकरीद
17 जुलाई 2024: बुधवार, मोहर्रम
15 अगस्त 2024: गुरुवार, स्वतंत्रता दिवस/पारसी नव वर्ष
2 अक्टूबर 2024: बुधवार, महात्मा गांधी जयंती
1 नवंबर 2024: शुक्रवार, दिवाली लक्ष्मी पूजन
15 नवंबर 2024: शुक्रवार, गुरुनानक जयंती
25 दिसंबर 2024: बुधवार, क्रिसमस

ये भी पढ़ें80 रुपये तक जाएगा इस इंजीनियरिंग कंपनी का शेयर! 1 लाख रुपया लगाया तो हो इतने का होगा मुनाफा

18 मई को हुआ स्पेशन ट्रेडिंग सेशन का आयोजन
बता दें कि एनएसई और बीएसई ने प्राइमरी साइट पर प्रमुख व्यवधानों से निपटने के लिए अपनी तैयारियों की जांच करने को 18 मई, 2024 को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top