All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

घर में कैसे बनाएं देसी स्टाइल शैंपू? लंबे और घने हो जाएंगे बाल, स्कैल्प को भी कर देगा डैंड्रफ फ्री

Hair

यहां हम आपको देसी इंडियन शैंपू के बारे में बताने जा रहे हैं. यह शिकाकाई, आंवला, अरीठा और मेथी के बीज से बनाया जाता है. औषधीय गुणों से भरपूर यह शैंपू हानिकारक नहीं होता है. जानिए घर पर कैसे तैयार करें ये देसी इंडियन शैंपू. 

ये भी पढ़ें– झाइयां दूर करने का मिल गया जुगाड़, मिट्टी के नीचे होने वाली इस सब्‍जी का करें प्रयोग, महीने भर में स्किन दिखेगी बेदाग

Shikakai Herbal Shampoo: बाजार में कई तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट उपलब्ध हैं.  लेकिन इसमें ऐसे रसायन भी होते हैं जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. इसके ज्यादा इस्तेमाल से बाल कहीं-कहीं रूखे और बेजान हो जाते हैं. बालों की देखभाल करने के बाद भी उनका बेजानपन परेशान करने लगता है.  इसलिए बालों की देखभाल में घरेलू नुस्खे आजमाने की सलाह दी जाती है. आयुर्वेद से भारत का पुराना नाता है. यहां बाल, त्वचा और सेहत समेत हर समस्या का इलाज आयुर्वेद में होता है. आयुर्वेदिक तरीके को अपनाकर आप अपने बालों की चमक वापस पा सकते हैं.

यहां हम आपको देसी इंडियन शैंपू के बारे में बताने जा रहे हैं. यह शिकाकाई, आंवला, अरीठा और मेथी के बीज से बनाया जाता है. औषधीय गुणों से भरपूर यह शैंपू हानिकारक नहीं होता है. जानिए घर पर कैसे तैयार करें ये देसी इंडियन शैंपू.

ये भी पढ़ें– क्या दिन भर काजल लगाने से आंखों को होता है नुकसान? खरीदने से पहले इन बातों पर दें ध्यान, जानें लगाने का सही तरीका

ऐसे बनाएं देसी इंडियन शैंपू
एक बर्तन में 100 ग्राम शिकाकाई, 100 ग्राम सूखा करेला, 100 ग्राम अरीठा और 3 छोटे चम्मच मेथी दाना लें. इसे पैन में हल्का सा भून लें और फिर पानी में डाल दें. इसे कुछ देर तक उबालें और ठंडा होने दें. अब चौलाई के बीज निकाल कर मिला लें और पीस लें. अच्छी तरह मिलाने के बाद छान लें. आपका नैचुरल शैम्पू तैयार हो जाएगा. आप इस शैम्पू को किसी टाइट कंटेनर में रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– दही के साथ भूलकर भी न खाएं ये 6 चीजें, वरना हो सकती हैं गंभीर समस्याएं

आयुर्वेदिक शैंपू के फायदे
अगर आप नैचुरल शैंपू का सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके बालों को मजबूत बनाता है. नहाते समय शैंपू किए हुए स्कैल्प पर इसे धीरे-धीरे मसाज करें. ऐसा करने से आपको दोगुना लाभ मिलेगा. इसके अलावा यह आपको डैंड्रफ से भी राहत देगा.  डैंड्रफ की समस्या के कारण बाल तेजी से झड़ने लगते हैं. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हफ्ते में एक या दो बार इस शैम्पू का इस्तेमाल करें. इस देसी शैम्पू में शिकाकाई भी होता है जो बालों को चमकदार बनाता है. इससे जड़ें मजबूत होती हैं और उनकी खोई हुई चमक वापस आ जाती है. मुलायम और चमकदार बालों के लिए इस शैम्पू का उपयोग सबसे अच्छा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top