All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

621 गुना IPO सब्सक्रिप्शन के बाद 118% पहुंचा Veritaas Advertising का GMP, जानें कब लिस्ट होगा शेयर

ipo (1)

Veritaas Advertising IPO Listing: वेरिटास एडवरटाइजिंग लिमिटेड का IPO काफी शानदार रहा। इसके आईपीओ को 621.62 गुना सब्सक्राइब किया गया। कंपनी आईपीओ के जरिए 532,800 शेयर बेचेगी, जबकि इसे 33,12,01,200 शेयरों के लिए आवेदन मिले। वेरिटास एडवरटाइजिंग का आईपीओ 13 मई को खुलकर 15 मई को बंद हुआ। आईपीओ में शेयरों का प्राइस 114 रु तय हुआ है। वेरिटास एडवरटाइजिंग पब्लिक इश्यू के जरिए 8.48 करोड़ रु जुटाएगी, जबकि इसके आईपीओ में लॉट साइज 1200 शेयरों की थी। शानदार सब्सक्रिप्शन के चलते इसका GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) भी काफी हाई है।

ये भी पढ़ेंटाटा ग्रुप के ये दो शेयर कराएंगे जोरदार कमाई, ब्रोकरेज ने बताया-कहां तक जाएगा भाव

कितना पहुंचा GMP

आईपीओ वॉच के अनुसार वेरिटास एडवरटाइजिंग का जीएमपी 135 रु पहुंच गया है। यानी इसका शेयर लिस्टिंग पर 118 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है। हालांकि लिस्टिंग तक इसका जीएमपी घट या बढ़ भी सकता है।

ये भी पढ़ेंShare Market Holiday: 20 मई को BSE और NSE में नहीं होगा कारोबार, शेयर मार्केट का ट्रेडिंग हॉलिडे रहेगा, जानिए वजह

कब होगी लिस्टिंग

वेरिटास एडवरटाइजिंग की लिस्टिंग मंगलवार 21 मई को होगी। ये एक एसएमई आईपीओ है। कंपनी आईपीओ के बाद शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल कर चुकी है।

ये भी पढ़ेंइस IPO पर टूटे निवेशक, लिस्टिंग के दिन ही पैसे होंगे डबल! 21 मई तक दांव लगाने का मौका

कब हुई थी शुरुआत

2018 में शुरू हुई वेरिटास एडवरटाइजिंग लिमिटेड एक विज्ञापन एजेंसी है जो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर 360-डिग्री सर्विसेज प्रोवाइड करती है। कंपनी के पास पश्चिम बंगाल, गुवाहाटी और शिलांग में एडवरटाइजिंग एजेंसीज हैं, जिससे ये कुछ मीडिया-ओनरशिप वाली मार्केटिंग और विज्ञापन एजेंसियों में से एक है। कंपनी दिल्ली, मुंबई और पुणे में भी काम करती है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ लिस्टिंग की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top