शिकायत के निस्तारण में देरी होने पर संबंधित से जवाब तलब कर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान किसी भी बिजलीकर्मी को अवकाश नहीं मिलेगा। मुख्य अभियंता अयोध्या सुनील कपूर ने सभी अधीक्षण अभियंताओं को इस आशय का पत्र भेजकर आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। अधीक्षक अभियंता अखिलेश सिंह ने बताया कि इस आदेश से बिजलीकर्मियों का दायित्व बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें– क्या आधार को कर सकते है सरेंडर? किसी की मृत्यु के बाद इस जरूरी डॉक्यूमेंट का क्या होता है?
संसू, जागरण. सुलतानपुर: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंधक निदेशक के आदेश के क्रम में लोकसभा चुनाव से मतगणना तक लोगों को निर्वाध बिजली आपूर्ति के लिए जिले के 44 बिजली उपकेंद्र और 172 फीडरों के उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता रात आठ से 12 बजे तक उपकेंद्रों पर डयूटी करेंगे।
ये भी पढ़ें– Amazon Pay ICICI Credit Card के यूजर्स को झटका, 18 जून से बड़ा डीवैल्युएशन
शिकायत के निस्तारण में देरी होने पर संबंधित से जवाब तलब कर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान किसी भी बिजलीकर्मी को अवकाश नहीं मिलेगा। मुख्य अभियंता अयोध्या सुनील कपूर ने सभी अधीक्षण अभियंताओं को इस आशय का पत्र भेजकर आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। अधीक्षक अभियंता अखिलेश सिंह ने बताया कि इस आदेश से बिजलीकर्मियों का दायित्व बढ़ गया है। उन्होंने सभी बिजलीकर्मियों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी है।