All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए आज आ रहा है पावरफुल फोन, मिलेंगी ढेरों खूबियां, 32MP होगा सेल्फी कैमरा

इनफिनिक्स का नया गेमिंग फोन आज लॉन्च होने के लिए तैयार है. फोन का टीज़र फ्लिपकार्ट पर जारी कर दिया गया है और यहां से फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो गए हैं.

इनफिनिक्स GT 20 प्रो 5जी आज लॉन्च होने के लिए तैयार है. फोन की लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे शुरू होगी और उससे पहले इसके कई फीचर्स और डिज़ाइन का खुलासा हो चुका है. फ्लिपकार्ट पर जारी हुए टीज़र से पता चला है कि इसमें 90 FPS गेमिंग टेक्नोलॉजी होगी, और बैनर पर लिखा है कि ये सबसे पावरफुल गेमिंग फोन होगा. फोन का डिज़ाइन देखने में ही काफी टफ लग रहा है, और टीज़र में बताया गया है कि ये फोन 144Hz AMOLED बेज़ल लेस डिस्प्ले के साथ आएगा. फोन में प्रोसेसर के तौर पर डाइमेंसिंटी 8200 अल्टीमेट MediaTek  दिए जाने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें– मोटोरोला ला रहा है गजब का फोन, लिस्टिंग पर लीक हुई कीमत, प्रोसेसर की डिटेल भी आई सामने

कहा जा रहा है कि भारत का पहला ऐसा फोन होगा जो MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर के साथ आएगा.

कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन में 108 मेगापिक्सल का OIS ट्रिपल कैमरा दिया जाएगा, और सेल्फी के लिए इस दमदार फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की बात कही गई है. इसमें JBL साउंड वाला डुअल स्पीकर होने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें– रेडमी के सस्ते फोन पर कोई भी हो जाएगा फिदा! कंपनी ने नए मोबाइल में दे दी 5030mAh बैटरी, 12GB RAM

फोन में 12जीबी LPDDR5X रैम होने की बात कही गई है और इसे 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसमें क्लीन और प्योर ऑपरेटिंग सिस्टम होने की बात कही गई है. कंपनी ने फोन में तीन साल के सिक्योरिटी पैच और दो एंड्रॉयड अपग्रेड दिए जाने की बात कही गई है. फोन में पीछे की तरह LED स्ट्रिप लाइट देखी जा सकती है, जिसके इसका लुक काफी यूनीक हो जाता है.

ये भी पढ़ें– AC की तरह दीवार पर टंग जाता है ये कूलर, बिजली बचाने के साथ देता है भयंकर ठंडक, जानें कीमत

पावर के लिए इनफिनिक्स के इस फोन में 5000mAh की बैटरी होगी और ये 45W चार्जिंग के साथ पेश की जाएगी. लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस फोन को 25,000 रुपये से कम दाम पर लॉन्च किया जा सकता है और इसके कई फीचर्स भी सामने आ चुके हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top