All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Awfis Space : आईपीओ खुलने के पहले ही ग्रे मार्केट प्रीमियम 43% पहुंचा, दिग्‍गज निवेशक आशीष कचोलिया ने भी लगाया है पैसा

IPO

Awfis Space IPO : एफिस स्पेस सॉल्यूशन को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज है. आईपीओ खुलने से एक दिन पहले इस आईपीओ का ग्रे मार्केट में प्रीमियम 165 रुपये है. अपर प्राइस बैंड 383 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 43 फीसदी है.

Awfis Space IPO to Open : अगर आपको निवेश के लिए किसी नए आईपीओ की तलाश है तो आपके पास अच्‍छा मौका है. एफिस स्पेस सॉल्यूशन (Awfis Space Solutions IPO) का आईपीओ निवेश के लिए 22 मई 2024 को खुल रहा है. यह सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 27 मई तक खुला रहेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 364-386 रुपये प्रति शेयर (Awfis Space IPO Price Band) तय किया है. आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयर के अलावा ओएफएस (OFS) भी शामिल है. आईपीओ को लेकर अभी से ग्रे मार्केट में हलचल दिखने लगी है. एफिस स्पेस सॉल्यूशन में शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में शामिल आशीष कचोलिया ने भी निवेश किया है.

ये भी पढ़ेंGo Digit IPO: बढ़ गया गो डिजिट का GMP, ऐसे ऑनलाइन चेक करें IPO का अलॉटमेंट स्टेटस

Awfis Space IPO GMP

एफिस स्पेस सॉल्यूशन को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज दिखने लगा है. आईपीओ खुलने से एक दिन पहले आज इस आईपीओ का ग्रे मार्केट में प्रीमियम 165 रुपये है. अपर प्राइस बैंड 383 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 43 फीसदी है. ग्रे मार्केट के संकेत देखें तो यह शेयर इश्‍यू प्राइस 383 रुपये की तुलना में यह 548 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है.  

ये भी पढ़ें 621 गुना IPO सब्सक्रिप्शन के बाद 118% पहुंचा Veritaas Advertising का GMP, जानें कब लिस्ट होगा शेयर

599 करोड़ जुटाने की योजना 

Awfis Space के आईपीओ का साइज (Awfis Space IPO Size) करीब 598.93 करोड़ रुपये है. इसमें 128 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं ओएफएस के जरिए कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर और प्रमोटर्स करीब 1,22,95,699 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. इन प्रमोटर में पीक XV भी शामिल हैं. एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 21 मई को खुलेगा. आईपीओ में बिड साइज 39 शेयरों का है. कंपनी में प्रमोटर्स की 41.53 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 58.47 फीसदी हिस्सेदारी है. 

Awfis Space के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए इसमें 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. ICICI Securities Limited, Axis Capital Limited, Iifl Securities Ltd और Emkay Global Financial Services इस आईपीओ के लीड मैनेजर्स और मर्चेंट बैंकर हैं. जबकि Bigshare Services Pvt Ltd रजिस्ट्रार है.

ये भी पढ़ेंइस IPO पर टूटे निवेशक, लिस्टिंग के दिन ही पैसे होंगे डबल! 21 मई तक दांव लगाने का मौका

कंपनी के कैसे हैं फाइनेंशियल

कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 के लिए कंपनी का रेवेन्यू और एक्सपेंस 216.02 करोड़ और 258.66 करोड़ था. वहीं तब कंपनी को 42.64 करोड़ का घाटा हुआ था. वित्त वर्ष 2022 में रेवेन्यू, खर्च और घाटा 278.71 करोड़, 335.87 करोड़ और 57.16 करोड़ था. वित्त वर्ष 2023 में ये आंकड़े 565.79 करोड़, 612.42 करोड़ और 46.64 करोड़ रहे. जबकि वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और घाटा 633.69 करोड़, 652.64 करोड़ और 18.94 करोड़ रहा है.

आईपीओ में जरूरी तारीख

IPO खुलने का दिन : 22 मई, 2024

IPO बंद होने का दिन : 27 मई, 2024

शेयर अलॉटमेंट : 28 मई, 2024

रिफंड : 29 मई, 2024

डीमैट अकाउंट में क्रेडिट : 29 मई, 2024

IPO लिस्टिंग : 30 मई, 2024

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top