All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

BSF में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, SI, ASI की निकली भर्ती; 10वीं, 12वीं पास, ग्रेजुएट के लिए नौकरियां

bsf

BSF Bharti 2024 : सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, SI, ASI कैटेगरी के पदों पर भर्ती निकली है. इसके तहत स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ सहित कई पदों पर वैकेंसी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून है.

BSF Bharti 2024 : सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कांस्टेबल भर्ती 2024 के अंतर्गत स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है. इास भर्ती के लिए 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएशन डिग्री वाले आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर 17 जून तक करना है.

बीएसएफ में कांस्टेबल, एसआई और एएसआई पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के बाद होगा. डिटेल जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन देखें.

ये भी पढ़ें– UAN नंबर के बगैर जानें PF फंड का बैलेंस, SMS भेजते ही सामने आ जाएगी डिटेल्स

BSF Recruitment 2024 : वैकेंसी डिटेल

एसआई नर्स- 14
ASI लैब टेक्नीशियन-38
ASI फिजियोथेरेपिस्ट-47
एसएमटी वर्कशॉप ग्रुप बी- 03
एसएमटी वर्कशॉप ग्रुप सी-34
वेटनरी स्टाफ ग्रुप सी-03
वेटनरी स्टाफ इंस्पेक्टर लाइब्रेरियन-02

BSF Bharti 2024 : बीएसएफ भर्ती के लिए योग्यता और सैलरी 

इंस्पेक्टर लाइब्रेरियन-

सैलरी- 44900-142400/-

योग्यता- उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. लाइब्रेरी साइंस या लाइब्रेरी एवं इन्फॉर्मेशन साइंस में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कम से कम दो साल किसी सरकारी लाइब्रेरी में काम करने का अनुभव होना चाहिए.

स्टाफ नर्स-

सैलरी- 35400-112400/-

योग्यता- स्टाफ नर्स पद के लिए 12वीं पास या जनरल नर्सिंग प्रोग्राम में डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए. टीबी, हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, सिस्टर ट्यूटर, पब्लिक हेल्थ, पीडियाट्रिक्स, साइकेट्री फील्ड में काम का अनुभव होना चाहिए. इस पद के लिए उम्र सीमा 21 से 30 साल है.

ये भी पढ़ें– क्या आधार को कर सकते है सरेंडर? किसी की मृत्यु के बाद इस जरूरी डॉक्यूमेंट का क्या होता है?

ASI लैब टेक्नीशियन-

सैलरी- 29200-92300/-

योग्यता- 12वीं पास होने के साथ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया होना चाहिए. इसके लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल है.

ASI फिजियोथेरेपिस्ट-

सैलरी-29200-92300/-

योग्यता- पद के लिए उम्र सीमा 20 से 27 साल है. फिजियोथेरेपी में डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए. साथ ही केंद्र या राज्य सरकार के अस्पताल में छह महीने काम का अनुभव होना चाहिए.

एसआई वीकल मैकेनिक (मैकेनिक)-

सैलरी- 35400-112400/-

योग्यता- एसआई वीकल मैकेनिक के लिए आटो मोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिग्री या डिप्लोमा. उम्र सीमा 18 से 30 साल है.

कांस्टेबल ग्रुप सी पोस्ट-

सैलरी- 21700-69100/-

योग्यता- उम्र सीमा 18 से 25 साल है. उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

ये भी पढ़ें– आधार को जोड़े बिना क्लेम्स को किया जाएगा प्रॉसेस, जानें- किन मामलों के लिए EPFO ने दिया आदेश

हेड कांस्टेबल वेटनरी-

सैलरी-25500-8100/-

योग्यता- 12वीं पास होने के साथ वेटनरी स्टाक असिस्टेंट का एक वर्षीय कोर्स भी किया होना चाहिए. साथ ही एक साल का अनुभव भी जरूरी है. इसके लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल है.

कांस्टेबल केनलमैन

सैलरी-21700-69100/-

योग्यता- 10वीं पास होने के साथ सरकारी वेटनरी हॉस्पिटल या डिस्पेंसरी में एक साल पशु हैंडलिंग का काम किया होना चाहिए. इसके लिए भी उम्र सीमा 18 से 25 साल है.

रिजर्वेशन का नियम- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट मिलेगी. इसके तहत एससी/एसटी को पांच साल, ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top