All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Go Digit IPO: बढ़ गया गो डिजिट का GMP, ऐसे ऑनलाइन चेक करें IPO का अलॉटमेंट स्टेटस

Go Digit IPO GMP: गो डिजिट इंश्योरेंस लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन 15 मई से 17 मई के बीच खुला। आईपीओ के अंत में बेंगलुरु स्थित इंश्योरटेक स्टार्टअप को 9.60 गुना सब्सक्राइब किया गया। गो डिजिट में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी निवेश किया हुआ है। इस स्टार दंपति ने कंपनी में 2 करोड़ रुपये के लगभग 2.66 लाख शेयर खरीदे हैं। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट मंगलवार 21 मई को फाइनल होगा। आगे जानिए कैसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट स्टेटस और कितना है इसका GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम)।

ये भी पढ़ें टाटा ग्रुप के ये दो शेयर कराएंगे जोरदार कमाई, ब्रोकरेज ने बताया-कहां तक जाएगा भाव

किस वेबसाइट पर करें चेक

गो डिजिट आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस आप पैन नंबर के जरिए बीएसई और लिंक इनटाइम पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। जिन निवेशकों ने गो डिजिट आईपीओ के लिए आवेदन किया है, वे बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ रजिस्ट्रार पोर्टल की वेबसाइट (लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) पर चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंइस IPO पर टूटे निवेशक, लिस्टिंग के दिन ही पैसे होंगे डबल! 21 मई तक दांव लगाने का मौका

बीएसई की साइट पर कैसे करें चेक

  • BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आप सीधे इस लिंक पर पर जाएं
  • इश्यू टाइप में इक्विटी चुनें
  • इश्यू नेम में ड्रॉपडाउन मेनू से गो डिजिट IPO चुनें
  • ऐप्लिकेशन या पैन नंबर दर्ज करें
  • ‘I Am Not A Robot’ पर क्लिक करें और फिर सबमिट करें
  • गो डिजिट IPO का अलॉटमेंट स्टेटस डिस्प्ले पर दिखेगा

ये भी पढ़ें621 गुना IPO सब्सक्रिप्शन के बाद 118% पहुंचा Veritaas Advertising का GMP, जानें कब लिस्ट होगा शेयर

लिंक इनटाइम पर कैसे चेक करें

  • लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर जाएँ
  • ड्रॉपडाउन मेनू से गो डिजिट आईपीओ चुनें। अलॉटमेंट पूरा होने पर नाम ड्रॉपडाउन मेनू में दिखाई देगा
  • अब, अपना पैन कार्ड नंबर, ऐप्लिकेशन नंबर, डीपी/क्लाइंट आईडी नंबर या IFSC दर्ज करें
  • कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • फिर आपको स्क्रीन पर गो डिजिट आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई देगा

कितना है GMP

आईपीओ वॉच के अनुसार कुछ समय पहले गो डिजिट इंश्योरेंस का जीएमपी 45-50 रु पर चल रहा था। फिर ये घटकर 9 रु पर आ गया था। अब ये फिर से चढ़कर 20 रु के करीब आ गया है। शेयर की लिस्टिंग 23 मई को होगी, तब तक इसका जीएमपी घट-बढ़ सकता है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top