All for Joomla All for Webmasters
टेक

Google Maps में मिलते हैं ये कमाल के 5 सीक्रेट फीचर्स? जाने इन फीचर्स में क्या कुछ है खास

Google Maps गूगल का एक ऐसा फीचर है जिसको दुनिया में हजारों लाखों लोग अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए यूज करते है.Google Maps आमतौर पर हम लोग नेविगेशन और लोकेशन को सर्च करने के लिए यूज करते है.लेकिन क्या आप को पता है गूगल मैप्स में बहुत सारे ऐसे फीचर्स है जो हमारे सर्चिंग और सर्विस को और आसान बनाते है. तो आइए जानते है Google Maps की ऐसी 5 सीक्रेट सर्विस के बारे में.

ये भी पढ़ें– WhatsApp पर भर-भर के आ रहे हैं नए फीचर, चैट नोटिफिकेशन में मिलेगी खास सुविधा

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेटिंग

Google Maps में  इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स की सुविधा के लिए चार्जिंग स्टेशन लोकेट करने की सुविधा दे रहा है. इसके लिए आपको  Google Maps पर चार्जर टाइप को सेलेक्ट करें और ‘इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन नियर मी’ लिखकर सर्च करें. इसके बाद गूगल मैप्स आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ कंपैटिबल नियरबाय चार्जिंग स्टेशन को हाइलाइट कर देगा. इसमें टू व्हीकलर, थ्री व्हीलर और फोर-व्हीलर सब शामिल होंगे.

स्ट्रीट व्यू टाइम ट्रैवल फीचर

स्ट्रीट व्यू टाइम ट्रैवल फीचर Google Maps का एक एडंवास फीचर है जिसके जरिए यूजर्स समय में वापस जाकर देख सकते हैं. कोई जगह या लोकेशन कुछ समय पहले कैसा दिखता था.हालांकि, ये फीचर कुछ ही जगहों के लिए उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें– OTP Scam: अब ओटीपी फ्रॉड्स पर लगाम लगाएगा गूगल, एंड्रॉइड 15 OS में मिलेगा खास फीचर्स

अपनों  के साथ शेयर करें लाइव लोकेशन

Google मैप्स में आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ के निश्चित समय के लिए अपना लाइव लोकेशन शेयर कर सकते है,आमतौर लोग इस फीचर का यूज नयी जगह पर यात्रा के लिए इस्तेमाल करते है.

ऑफलाइन नेविगेशन

आमतौर पर क्या होता है कि हम Google Maps में हम किसी नयी जगह जाने के लिए लाइव नेविगेशन का यीज करते है. लेकिन आप के जानकारी के लिए बता दे कि Google Maps में ऑफलाइन नेविगेशन की भी फीचर मिलता है जो कि फोन में नेटवर्क ना आने की टाइम पर काम आता है.

ये भी पढ़ें– Jio का शानदार प्लान, एक बार रिचार्ज करने पर पूरे साल फ्री मिलेगा प्राइम वीडियो, 730GB डेटा, कॉलिंग भी मुफ्त

AI के जरिए खोजें करें नई जगहें

Google Maps पर हम AI की मदद से नई जगहें के बारे में खोज सकते है और उससे जुड़ी जानकारी को होसिल कर सकते है. फिलहाल के लिए गूगल के इस फीचर को सीमित यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top