All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Post Office की इस स्‍कीम में करने जा रहे हैं निवेश तो इन 4 बातों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज

post_office

Post Office Scheme: पोस्‍ट ऑफिस में बैंक की तरह कई तरह की स्‍मॉल सेविंग स्‍कीम (Small Saving Scheme) चलती हैं. पीपीएफ (PPF) भी ऐसी ही एक लोकप्रिय स्‍कीम है. इस स्‍कीम में 15 सालों तक निवेश करना होता है.

ये भी पढ़ें– RD में हर महीने जमा करते हैं 10,000 रुपये, तो स्कीम पूरी होने पर कितना होगा मुनाफा? समझ लें पूरा कैलकुलेशन

इसका फायदा ये है कि लंबे समय के निवेश से आप मोटा फंड जोड़ सकते हैं. साथ ही पीपीएफ में टैक्‍स बेनिफिट्स भी मिलते हैं. मौजूदा समय में इस स्‍कीम में 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज दिया जा रहा है. अगर आप भी इस स्‍कीम में निवेश करना चाहते हैं तो पहले इसके कुछ ड्रॉबैक्‍स भी जान लें.

लंबे समय से नहीं बदली ब्‍याज दर

अप्रैल 2019 से जून 2019 तक पीपीएफ की ब्‍याज दर 8 प्रतिशत थी, इसे बाद इसे घटाकर 7.9% किया गया. जनवरी-मार्च, 2020 में इसे 7.1% कर दिया गया और तब से आज तक ये 7.1 ही है. लंबे समय से इसे नहीं बदला गया. अगर आने वाले समय में ये ब्‍याज दर और कम हो जाती है, तो लोगों के पास इससे बेहतर रिटर्न देने वाले तमाम विकल्‍प मौजूद होंगे.

ये भी पढ़ें– SBI Mutual Fund ने लॉन्च किया पहला एक्टिव ऑटो फंड, क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए?

लंबे समय का निवेश

पीपीएफ का एक नुकसान ये है कि ये निवेश काफी लंबे समय का होता है. इसमें लगातार 15 सालों तक आपको इन्‍वेस्‍टमेंट करना पड़ता है, उसके बाद आपकी रकम मैच्‍योर होती है. ऐसे में आपका पैसा लंबी अ‍वधि के लिए फंस जाता है. लंबी अवधि के निवेश ही करना है तो पीपीएफ से बेहतर विकल्‍प म्‍यूचुअल फंड्स और एनपीएस को माना जा रहा है. ये मार्केट लिंक्‍ड होने के बावजूद लॉन्‍ग टर्म में बेहतर रिटर्न देते हैं. एनपीएस के जरिए आप पेंशन का भी इंतजाम कर सकते हैं.

जॉइंट अकाउंट का विकल्‍प नहीं

पीपीएफ में आपको जॉइंट अकाउंट का विकल्‍प नहीं मिलता है और न ही एक व्‍यक्ति एक से ज्‍यादा पीपीएफ अकाउंट ओपन करवा सकता है. हालांकि आप इसमें कई नॉमिनी जरूर बना सकते हैं और उनके अलग-अलग हिस्‍से भी तय कर सकते हैं. अगर अकाउंट होल्‍डर की किसी कारणवश मृत्‍यु हो जाती है तो नॉमिनी को वो रकम निकालने का अधिकार होता है.

ये भी पढ़ें– आरबीआई की सख्‍ती से गोल्‍ड लोन लेने वालों की बढ़ेगी मुश्किल, मिलेगा कम पैसा, टाइम लगेगा ज्‍यादा

इन्‍वेस्‍टमेंट की अधिकतम लिमिट

पीपीएफ में इन्‍वेस्‍टमेंट की अधिकतम लिमिट 1.5 लाख रुपए सालाना है. अगर आपकी सैलरी काफी अच्‍छी है और आप इस स्‍कीम में ज्‍यादा इन्‍वेस्‍टमेंट करना चाहते हैं, तो आप नहीं कर सकते. ऐसे में आपको निवेश के दूसरे ऑप्‍शन तलाशने पड़ते हैं.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top