All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

पूरे दिन भी चलेंगे, फिर भी नहीं आएगा हजारों का Bill! आज ही घर ले आएं ये 2 टन के 5 स्टार रेटिंग वाले AC

Best ACs under 50,000 (May 2024): दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में तपती हुई गर्मी है. (Heatwave in Delhi-NCR) इस कारण लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. लेकिन घर में तपती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से आप पूरा दिन AC चलाकर रखते होंगे.

ये भी पढ़ें– 1 जून से बदल जाएंगे ट्रैफिक, बैंक से जुड़े नियम, गैस सिलेंडर की कीमतें होंगी तय

इसी के साथ बिजली का बिल भी काफी तगड़ा आता होगा. ऐसे में हम आपको गर्मी और बिजली दोनों से राहत दिलाने के लिए AC’s की लिस्ट लेकर आए हैं. अगर आप 2 टन का एक एयर कंडीशनर खरीदना चाहते हैं जो बिजली भी बचाए तो आपके लिए 5 स्टार रेटिंग वाला एयर कंडीशनर खरीदना फायदे की डील साबित हो सकता है. 

ये एयर कंडीशनर आपके काफी पैसे बचा सकता है साथ ही आपके कमरे को बर्फ जैसा ठंडा कर सकता है. ये मार्केट के काफी पॉपुलर और किफायती एयर कंडीशनर हैं, जो बिजली का बिल बचाएंगे और तगड़ी कूलिंग करेंगे. 

Godrej 2 Ton 3 Star, 5-In-1 Convertible Cooling, Inverter Split AC

आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. ये Copper कूलिंग ऑफर करता है. ये I-Sense तकनीक से लैस है. ये लेटेस्ट 2024 मॉडल है. इसकी कूलिंग आपके होश उड़ा सकती है. ये अमेजन पर 40,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें– रेलवे स्टेशन पर खोलना चाहते हैं अपना स्टॉल? कैसे मिलेगी दुकान, कितना भरना होगा किराया, यहां जानें सबकुछ

Carrier 1.5 Ton 5 Star AI Flexicool Inverter Split AC

आपके घर की कूलिंग बनाए रखने में अहम भूमिका निभा सकता है. इसमें भी आपको Copper कूलिंग के साथ, कन्वर्टिकल 6-in-1 कूलिंग मिल जाती है. इसमें डुअल फिल्ट्रेशन मिल जाता है साथ ही इसमें PM 2.5 Filter लगा हुआ है. इसमें Auto Cleanser भी मिल जाता है. इसकी कीमत 41,990 रुपये है. 

Voltas 2 Ton 5 Star, Inverter Split

ये AC एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है. इसमें (Copper,4-in-1 Adjustable Mode, Anti-dust Filter, 2023 Model, 245V Vectra Plus, White) आदि खासियतें मिलती हैं. इसकी कीमत अमेजन पर 58,990 रुपये है. 

Blue Star Air Conditioner 2 Ton

ये 5 Star भी गर्मी के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें 5 स्टार रेटिंग मिलती है जो बिजली बचाती है. इसे अमेजन से आप 57,950 रुपये में खरीद सकते हैं. 

ये भी पढ़ें– Explainer: क्या होता है राइट टू रिपेयर कानून? जिसके लागू होने से बचेगा आपका पैसा, जानें क्या-क्या होगा बदलाव

Carrier 2 Ton 5 Star AI Flexicool Inverter Split AC

ये Split AC भी काफी पॉपुलर ऑप्शन है. इसमें (Copper, Convertible 6-in-1 Cooling,Dual Filtration, Auto Cleanser, 2023 मिल जाता है. अमेजन से इसे 58,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top