OTT प्लेटफार्म Netflix पासवर्ड शेयरिंग पर लगातार प्रतिबंध लगा रहा है। ऐसे अपने पसंदीदा ओटीटी कंटेंट को देखने के लिए यूजर्स को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। अपने यूजर्स की मदद करने के लिए रिलायंस जियो फ्री नेटफ्लिक्स के साथ आने वाले प्लान ऑफर करता है।यदि आप Jio के प्रीपेड मोबाइल यूजर हैं तो जियो के इस प्लान से रिचार्ज कर लें। ये दोनों प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा, फ्री कॉल्स और 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं।
ये भी पढ़ें– Google Maps में मिलते हैं ये कमाल के 5 सीक्रेट फीचर्स? जाने इन फीचर्स में क्या कुछ है खास
Jio 1099 रुपये का प्रीपेड प्लान
फ्री Netflix के साथ आने वाला यह जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है। यह 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी रोज का खर्च 13 रुपये के खर्च में आप फ्री नेटफ्लिक्स, अनलिमिटेड डेटा और कॉल्स का फायदा ले सकते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके साथ ही प्लान में रोज 2GB डेटा भी मिलता है। यानी पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को टोटल 168GB 4G डेटा मिलेगा। ध्यान रहे प्लान में Netflix (Mobile) सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस भी मिलता है।
ये भी पढ़ें– WhatsApp पर भर-भर के आ रहे हैं नए फीचर, चैट नोटिफिकेशन में मिलेगी खास सुविधा
Jio 1499 रुपये प्रीपेड प्लान
जियो का दूसरा सस्ता फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन का प्लान 1499 रुपये में आता है। प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में रोज का खर्च 17 रुपये आता है। जियो के प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS दिए जाते हैं। प्लान में रोज 3GB डेटा भी मिलता है यानी की पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के दौरान आपको कुल 252GB 4G डेटा मिलेगा। प्लान में Netflix (Basic) सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस भी मिलता है।