New Rule from 1st June 2024: हर महीने की पहली तारीख से पैसों से जुड़े कई नियमों में बदलाव होता है। जून में भी आपकी डेली लाइफ और पैसों से जुड़े नियमों में बदलाव हो जाएगा। 1 जून से ट्रैफिक के नियमों में बदलाव हो रहा है। नियमों को पहले से ज्यादा कड़ा बनाया जा रहा है। गैस सिलेंडर के दाम में तय होते हैं। आइए जानते हैं ऐसे नियमों के बारे में जो अगले महीने से लागू हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें– Explainer: क्या होता है राइट टू रिपेयर कानून? जिसके लागू होने से बचेगा आपका पैसा, जानें क्या-क्या होगा बदलाव
1 जून से बदल जाएंगे ट्रैफिक से जुड़े नियम
गाड़ी चलाते समय कई तरह के ट्रैफिक नियमों का पालन करना होता है। 1 जून से नए परिवहन नियम (New Driving License Rules 2024) लागू हो रहे हैं। इन नियमों का उल्लंघन करने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। नए नियमों के मुताबिक अगर कोई तेज स्पीड में वाहन चलाता है तो उसको 1000 रुपये से 2000 रुपये का जुर्माना देना होगा। तेज गति से गाड़ी चलाने वाले पर 1000 रुपये से 2000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। वहीं बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 500 रुपये का जुर्माना देना होगा। हेलमेट न पहनने पर 100 रुपये का जुर्माना, सीट बेल्ट न पहनने पर 100 रुपये का जुर्माना देना होगा।
ये भी पढ़ें– रेलवे स्टेशन पर खोलना चाहते हैं अपना स्टॉल? कैसे मिलेगी दुकान, कितना भरना होगा किराया, यहां जानें सबकुछ
नाबालिग के वाहन चलाने पर 25,000 रुपये जुर्माना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस बेहद जरूरी हो गया है। नाबालिग के वाहन चलाने पर मोटा जुर्माना लगया जाएगा। 18 साल से कम उम्र के लोग अगर वाहन चलाते पाए जाते हैं तो 25,000 रुपये तक जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके अलावा वाहन मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द हो सकता है। साथ ही नाबालिग को 25 साल की उम्र तक लाइसेंस भी नहीं दिया जाएगा। बता दें कि 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद ही लाइसेंस जारी किया जाता है। तेज स्पीड में गाड़ी चलाने पर 1,000 रुपये की जगह 2,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। हेलमेट न पहनने पर
ये भी पढ़ें– क्या 14 जून के बाद बेकार हो जाएंगे पुराने आधार कार्ड? सामने आ गया पूरा सच
LPG सिलेंडर की कीमत
हर महीने की पहली तारीख को LPG गैस सिलेंडर की कीमतें तय होती हैं। 1 जून को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतें तय करेंगी। मई में कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम किये थे। अब ऐसी उम्मीद है कि कंपनियां एक बार फिर जून में सिलेंडर के दाम घटा सकती है।
बैंकों की छुट्टियां
जून महीने में 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के कारण बैंक 6 दिन बंद रहने वाले हैं। बैंक बाकि दिन त्योहार के कारण बंद रहने वाले हैं। 15 जून को राजा संक्रांति और 17 जून को ईद-उल-अधा जैसी अन्य छुट्टियां रहेंगी जो कुछ राज्यों को छोड़कर भारत के सभी बैंकों पर लागू होंगी।