All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी में बंपर तेजी से इनवेस्टर को 6 लाख करोड़ का फायदा, बैंक-आईटी शेयरों की बढ़ी चमक

नई दिल्ली: Closing Bell Today: गुरुवार को शेयर बाजार के कामकाज की समाप्ति बंपर तेजी पर हुई है. बीएसई सेंसेक्स 1197 अंक की मजबूती पर 75418 अंक के लेवल पर बंद हुआ है जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 370 अंक की तेजी पर 22968 अंक के लेवल पर बंद हुआ है. गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी में आई बंपर तेजी की वजह से शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 6 लाख करोड रुपए बढ़ गया है

ये भी पढ़ें– Go Digit IPO Listing: विराट कोहली के निवेश वाली गो डिजिट की प्रीमियम एंट्री, 5% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट

Top Gainers and Losers Today

गुरुवार को शेयर बाजार के कामकाज की समाप्ति बंपर तेजी पर हुई है. शेयर बाजार के टॉप गैनर्स में शामिल अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 7.7 फ़ीसदी की तेजी पर बंद हुए जबकि अडानी पोर्ट्स के शेयर में पांच फीसदी की तेजी आई. महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, लार्सन ऐंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, आयशर मोटर्स और मारुति सुजुकी के शेयरों में भी बंपर तेजी दर्ज की गई जबकि सन फार्मा, पावर ग्रिड, हिंडालको, कोल इंडिया, एनटीपीसी और टाटा कंज्यूमर के शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई.

52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंचे दिग्गज शेयर

अडानी एंटरप्राइजेज, महिंद्रा, आयशर मोटर्स, भारती एयरटेल, डिवीज लैब्स और टाटा स्टील के शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें– ₹48 के IPO पर टूटे निवेशक, 2000 गुना हुआ सब्सक्राइब, 322% प्रीमियम पर शेयर

शेयर बाजार की बंपर तेजी के दौर में निफ़्टी फार्मा इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स में अच्छी तेजी दर्ज की जा रही थी. निफ़्टी बैंक इंडेक्स दो फीसदी, निफ़्टी ऑटो दो फीसदी से अधिक और निफ़्टी आईटी इंडेक्स 1.42 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ जबकि निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में भी करीब दो फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.

फेडरल रिजर्व के संकेत या आरबीआई का डिविडेंड

गुरुवार को जब शेयर बाजार के कामकाज की शुरुआत हुई तब ट्रेडर्स के बीच दुनिया के दो दिग्गज केंद्रीय बैंकों में से एक को चुनने का विकल्प था. दुनिया के सबसे ताकतवर बैंक अमेरिका के फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पावेल के महंगाई से संबंधित संकेतों से प्रेरणा ले या भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास से.

ये भी पढ़ें– इस IPO में पैसा लगाने की मची होड़, पहले दिन ही पूरा भरा, हर शेयर पर दिख रहा 150 रुपये मुनाफा

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के बयान की परवाह किए बिना भारत के शेयर बाजार के ट्रेडर और इन्वेस्टर ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सरकार को दिए गए 2.1 करोड रुपए के बंपर डिविडेंड के फैसले को सेलिब्रेट करना शुरू किया. इसके बाद भारत के शेयर बाजार में बंपर तेजी दर्ज की गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top