All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today, 23 May 2024: सोना 50 रुपये गिरकर 74,600 रुपये पर, चांदी 600 रुपये बढ़कर 95,000 रुपये के पार

gold

Gold Price Today, 23 May 2024: यूएस फेड के रेट में कटौती करने के कयासों और जियो-पॉलिटिकल टेंशन से सोने-चांदी के भावों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. सोना-चांदी के भाव रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं जारी, कुछ शहरों में महंगा हुआ ईंधन, जानिए अपने शहर में रेट

Gold Price Today Latest Update: विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 50 रुपये की गिरावट के साथ 74,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 74,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत 600 रुपये की तेजी के साथ 95,100 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में यह 94,500 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (कमेडिटीज मार्केट) में हाजिर सोना 2,417 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से तीन डॉलर कम है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट-कमोडिटीज सौमिल गांधी ने कहा कि बुधवार को सोने में और गिरावट आई, क्योंकि निवेशकों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के हाल के बयानों का मूल्यांकन किया, जिसमें ब्याज दरों में कटौती के समय को कम करके आंका गया था.

ये भी पढ़ें– IREDA FPO: इरेडा का आएगा FPO, जानें क्या है प्लानिंग और कितना होगा साइज, ये है डिटेल

उन्होंने बताया कि कारोबारी अब बुधवार को जारी होने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक के ब्योरे पर बारीकी से नजर रख रहे हैं, क्योंकि इनसे अमेरिकी केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति की दिशा के बारे में संकेत मिल सकता है.

हालांकि, चांदी की कीमत बढ़त के साथ 31.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 31.60 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.

इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के वायदा कारोबार में सोना 171 रुपये की गिरावट के साथ 73,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. सबसे ज्यादा कारोबार वाला जून कांट्रैक्ट शाम साढ़े चार बजे 73,742 रुपये प्रति 10 ग्राम के दिन के निम्नतम स्तर को छू गया.

ये भी पढ़ें– Business Idea: अमूल के साथ बिजनेस करने का मौका, कम पैसे में मोटी कमाई, ऐसे करें शुरू

इसके अलावा, जुलाई डिलिवरी वाला चांदी का अनुबंध भी 256 रुपये की गिरावट के साथ 94,469 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top