All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL 2024: विराट की उम्मीदों पर फिरा पानी, राजस्थान ने RCB को किया बाहर, क्वालीफायर 2 में SRH से मुकाबला

आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने सामने आई. इस मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स ने जीतकर क्वालीफायर 2 में एंट्री कर ली है. अब फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें हैदराबाद को हराना होगा.

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस तरह रॉयल्स ने क्वालीफायर 2 में जगह बना ली है. जहां उनका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. बेंगलुरु के खिलाफ राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें:IPL 2024 के प्लेऑफ कब और कहां खेले जाएंगे? किस टीम का होगा किससे सामना, यहां जानिए पूरी डिटेल

पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी. आरसीबी ने पहला विकेट कप्तान फाफ डू प्लेसी के रूप में गंवाया. वह 14 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर रोवमन पॉवेल ने कैच किया. विराट कोहली भी इस मुकाबले में कमाल नहीं कर सके. वह 24 गेंदों में 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे. विराट कोहली को युजवेंद्र चहल ने डेवुएन फेरेरा के हाथों कैच आउट करवाया. हालांकि, किंग कोहली आईपीएल इतिहास में 8000 रन बनाने वाले पहले बैटर बन गए हैं.

मिडिल ऑर्डर भी नहीं कर सका कमाल
कैमरन ग्रीन ने 21 गेंद पर 27 रन बनाए. मैक्सवेल पहले ही गेंद पर कैच आउट हो गए. रजत पाटीदार ने आरसीबी की पारी संभालते हुए 34 रन बनाए. जो टीम का उच्चतम स्कोर था. वहीं, महिपाल लोमरोर ने तेजी से 32 रन की पारी खेली. इस तरह आरसीबी की टीम 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी. आवेश खान ने 3 विकेट झटके तो वहीं, अश्विन को 2 विकेट मिला. संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट और चहल ने भी 1-1 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें:टी20 वर्ल्ड कप जीतने की दावेदार ये 4 टीमें, टूर्नामेंट में साबित होंगी बेहद खतरनाक

जायसवाल ने दिलाई शानदार शुरुआत

अब चेज करने की बारी राजस्थान रॉयल्स की आई. राजस्थान की टीम को यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई. वह 30 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए. टॉम कोहलर 25 गेंदों में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कप्तान संजू सैमसन का भी बल्ला मुकाबले में नहीं चला. वे बड़ा शॉट खेलने के लिए आगे निकले लेकिन कर्ण शर्मा की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने उन्हें स्टंप कर दिया.

रियान पराग और हेटमायर ने पलटा मैच

एक समय ऐसा लग रहा था कि राजस्थान की टीम ये मैच हार जाएगी. लेकिन रियान पराग और शिमरोन हेटमायर ने गजब की बैटिंग की और  राजस्थान को जीत के करीब लेकर गए. रियान पराग ने 26 गेंदों में 36 रन की पारी खेली तो वहीं, शिमरोन हेटमायर ने 14 गेंदों में 26 रन बनाए. अंत में रोवमेन पॉवेल ने छक्का मारकर मैच जिता दिया. उन्होंने 8 गेंदो में 16 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: IPL 2024: KKR को फाइनल में पहुंचाने वाले 5 हीरो, स्टार्क ने वसूल कराई कीमत, श्रेयस की कप्तानी पारी

विराट की उम्मीदों पर फिरा पानी

आरसीबी की टीम नौवीं बार प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल हुई थी. लेकिन इस बार वे क्वालीफायर तक नहीं पहुंच सकी. 3 बार ये टीम फाइनल में पहुंची है. लेकिन एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी. इस बार भी विराट कोहली की उम्मीदों पर पानी फिर गया. अब उन्हें अगले साल का इंतजार करना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top