All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज Paytm, Nykaa, ITC, Sun Pharma समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 23 मई 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Paytm, Nykaa, ITC, Power Grid Corporation, Sun Pharma, Suzlon, Torrent Power, Granules India, Apollo Tyres, Petronet LNG, Max Healthcare, InterGlobe Aviation, Honasa Consumer, Bayer Cropscience, Cello World, CESC, Concord Biotech, Finolex Cables, Page Industries जैसे शेयर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें– रेल कंपनी के शेयरों में आया तूफान, एक बड़े ऑर्डर के बाद नई ऊंचाई पर पहुंच गए शेयर

आज ITC के आएंगे नतीजे

आज 23 मई को ITC समेत कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें InterGlobe Aviation, Honasa Consumer, Bayer Cropscience, Cello World, CESC, Concord Biotech, Finolex Cables, Page Industries शामिल हैं.

Paytm

फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी अवधि में घाटा 167.5 करोड़ रुपये था. वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व है. पेटीएम ने कहा कि चौथी तिमाही के परिणाम यूपीआई लेनदेन पर अस्थायी व्यवधान और पीपीबीएल बैन के कारण प्रभावित हुए. पेटीएम ने इस दौरान 2267 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 3 फीसदी की मामूली गिरावट है. 

ये भी पढ़ें– SAIL Share Price: एक साल में 106% की रैली, लेकिन अब ब्रोकरेज ने बेचने की दी सलाह, क्या है वजह?

Nykaa

ऑनलाइन सौंदर्य और फैशन रिटेलर नाइका की मूल कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड का चौथी तिमाही का मुनाफा सालाना बेसिस पर 298 फीसदी बढ़कर 9.07 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2.28 करोड़ था. कंपनी का रेवेन्‍यू 28.1% बढ़कर 1668 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA मार्जिन 5.4 फीसदी की तुलना में बढ़कर 5.6 फीसदी हो गया. परिचालन लाभ 32 फीसदी बढ़कर 93 करोड़ रुपये हो गया. 

Sun Pharma

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही का मुनाफा 2654.58 करोड़ रुपये रहा है. दवा कंपनी का पिछले साल इसी अवधि में मुनाफा 1984.47 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की कुल परिचालन आय 2023-24 की चौथी तिमाही में 11,982.9 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में 10,930.67 करोड़ रुपये थी. 

ये भी पढ़ें– ₹48 के IPO पर टूटे निवेशक, 2000 गुना हुआ सब्सक्राइब, 322% प्रीमियम पर शेयर

Suzlon

सुजलॉन ग्रुप को जुनिपर ग्रीन एनर्जी से 402 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए नए ठेके मिले हैं. कंपनी के एक बयान में कहा कि राजस्थान के फतेहगढ़ में सुजलॉन प्रस्तावित साइट पर दोनों परियोजनाओं के लिए हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर और तीन मेगावाट की रेटेड क्षमता के साथ कुल 134 पवन टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) स्थापित करेंगे.

Power Grid Corporation

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर कंपनी पावरग्रिड कॉरपोरेशन का मार्च तिमाही में मुनाफा करीब 4 फीसदी घटकर 4166.33 करोड़ रुपये पर आ गया. आय में आंशिक गिरावट आने से उसका मुनाफा घटा है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 4322.87 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की कुल आय घटकर 12305.39 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 12557.44 करोड़ रुपये थी.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top