All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

BYBY Electric ने की इस Startup से पार्टनरशिप, अब ई-रिक्शा खरीदारों को नहीं होगी परेशानी, जानिए क्या फायदे मिलेंगे

इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा खरीदने वाले ग्राहकों के लिए आसान लोन विकल्प देने के लिए फिनायो (Finayo) और इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा के निर्माता बायबाय इलेक्ट्रिक (BYBY Electric) ने गुरुवार को एक साझेदारी की घोषणा की.

ये भी पढ़ें– Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें यूपी में आज 22-24K कैरेट गोल्ड का रेट

इस साझेदारी का उद्देश्य विद्युत परिवहन को बढ़ावा देने के साथ ही इसे लोगों तक इसकी पहुंच आसान और अधिक किफायती बनाना है.

इसे लेकर बायबाय इलेक्ट्रिक के सीईओ राजीव तुली ने कहा, “फिनायो के साथ हमारा सहयोग इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा को बड़े पैमाने पर अपनाने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.” उन्होंने कहा, “अपने ग्राहकों को सुविधाजनक वित्तपोषण विकल्प प्रदान करके, हम उनके लिए पर्यावरण के अनुकूल परिवहन समाधान चुनने का रास्ता आसान बना रहे हैं.”

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं जारी, क्या आपके शहर में महंगा हुआ ईंधन? जानिए ताजा रेट

यह साझेदारी बायबाय इलेक्ट्रिक के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बेहतर ऋण विकल्प प्रदान करने के लिए फिनायो के साथ किया गया है ताकि लोगों को आसान और बेहतर विकल्प वाला ऋण मिल सके. कंपनी ने बताया कि इस साझेदारी से ई-रिक्शा खरीदारों को आवेदन प्रक्रिया में आसानी के साथ, कम ब्याज दरों पर और आसान शर्तों के साथ ऋण उपलब्ध हो पाएगा.

फिनायो के बिक्री और संचालन निदेशक नितिन कांत ने कहा, “हमारी तरफ से यह ऋण समाधान ज्यादा आसान और किफायती है और इसको इसी तरह से डिजाइन किया गया है, जो उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत परिवहन अपनाने के लिए सशक्त बनाता है.”

ये भी पढ़ें– अनिल अंबानी की ₹96500000000 की डील में एक और अड़ंगा, मांग रहे 90 दिन की मोहलत, जानिए अब क्या पेंच फंसा

फिनायो इस समझौते के तहत बजटीय आवश्यकताओं के अनुरूप डिज़ाइन की गई विभिन्न प्रकार की ऋण योजनाएं प्रदान करेगा, जिससे लोगों के लिए अब इस तरह के वाहन खरीदना आसान हो जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top