All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Indian RuPay Service: खत्‍म हुई मालदीव की अकड़! दोस्‍ती बढ़ाने के ल‍िए लॉन्‍च करेगा भारत का RuPay कार्ड; मंत्री ने भी लगाई थी गुहार

Indian RuPay Service: मालदीव के मंत्री ने कहा क‍ि अमेरिकी डॉलर की समस्या को सुलझाना और मालदीव की मुद्रा रुफिया (MVR) को मजबूत बनाना सरकार के ल‍िए सबसे बड़ी प्राथमिकता है.

Maldives India Relation: प‍िछले द‍िनों भारत और मालदीव के बीच तनाव बढ़ने के बाद अब पड़ोसी मुल्‍क की तरफ से दोस्‍ती का हाथ बढ़ाया जा रहा है. दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के बाद मालदीव जाने वाले भारतीय टूर‍िस्‍ट की संख्‍या में बड़ी ग‍िरावट आई थी. व‍िदेशी टूर‍िस्‍ट से होने वाली कमाई पर ट‍िकी मालदीव की इकोनॉमी को इससे झटका लगा था. अब मालदीव, भारत की RuPay सर्व‍िस को शुरू करने का प्‍लान कि‍या जा रहा है. मालदीव के इस कदम को प‍िछले द‍िनों बढ़े तनाव को कम करने की द‍िशा में एक कदम माना जा रहा है. मालदी के एक कैब‍िनेट म‍िन‍िस्‍टर ने कहा क‍ि इससे ‘मालदीव की मुद्रा रुफिया (Rufiyaa) को मजबूती म‍िलेगी.’

ये भी पढ़ेंट्रंप की ‘नाभि’ का राज़ जानता है यह ‘विभीषण’, कोर्ट में खुद पर ले लिया ऐसा इल्जाम, पलट सकता है पूरा केस!

लॉन्च की तारीख को लेकर क‍िसी तरह की जानकारी नहीं

मालदीव की तरफ से यह कदम ऐसे समय उठाया जा रहा है जब भारत के साथ उसके संबंध सामान्‍य नहीं हैं. मालदीव के मंत्री ने कहा क‍ि अमेरिकी डॉलर की समस्या को सुलझाना और मालदीव की मुद्रा रुफिया (MVR) को मजबूत बनाना सरकार के ल‍िए सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हालांकि कार्ड लॉन्च करने की तारीख के बारे में क‍िसी तरह की जानकारी नहीं दी गई. खबरों के अनुसार, उन्होंने कहा कि RuPay कार्ड का इस्तेमाल ‘मालदीव में रुपये में होने वाले लेन-देन के लिए किया जाएगा.’

ये भी पढ़ेंICC Arrest Warrant: आईसीसी पर भड़के इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, हमास ने भी साधा निशाना

मालदीव की मुद्रा रुफिया को बढ़ावा म‍िलेगा
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंड‍िया (NPCI) का रुपे कार्ड भारत में ग्‍लोबल कार्ड पेमेंट नेटवर्क में शामिल पहला कार्ड है. इसे भारत में एटीएम, समान की खरीद-बिक्री में भुगतान करने और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर पूरी तरह से स्वीकृति प्राप्त है. आर्थिक विकास और व्यापार मंत्री मोहम्मद सईद ने भारत की रुपे सर्व‍िस शुरू किये जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि भारत और चीन द्विपक्षीय व्यापार में स्थानीय मुद्रा का उपयोग करने पर सहमत हुए हैं. सईद ने सरकारी समाचार चैनल ‘पीएसएम न्यूज’ से कहा, ‘भारत की रुपे सर्व‍िस की शुरुआत से मालदीव की रुफिया (MVR) को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.’

ये भी पढ़ें Pillars Of Light: जापान के आकाश में दिखीं रहस्‍यमयी पिलर लाइटें, क्‍या एलियंस से कनेक्‍शन?

आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा 
समाचार वेबसाइट कॉरपोरेट मालदीव्स डॉटकॉम ने पिछले हफ्ते सईद के हवाले से कहा था कि कार्ड का इस्‍तेमाल मालदीव में रुपये में लेनदेन के लिए किया जाएगा. मंत्री ने कहा, ‘हम मौजूदा समय में रुपये में पेमेंट की सुविधा के रास्ते तलाशने के लिए भारत के साथ चर्चा कर रहे हैं.’ मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलीह की अगस्त 2022 में भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान, एक संयुक्त बयान में मालदीव में रुपे कार्ड शुरू करने के फैसले का स्वागत किया गया. साथ ही द्विपक्षीय यात्रा, पर्यटन और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए इन उपायों पर चर्चा करने पर सहमति जताई गई.

तनावपूर्ण संबंधों से मालदीव को हुआ नुकसान
भारत के साथ तनाव बढ़ने का असर मालदीव के टूरिज्म पर पड़ा है. चार महीने में मालदीव पहुंचने वाले भारतीय टूर‍िस्‍ट की संख्या गि‍रकर करीब आधी रह गई. इस दौरान टूर‍िस्‍ट की संख्‍या 42 प्रत‍िशत कम हो गई है. टूर‍िस्‍ट की संख्या ग‍िरने के बाद मालदीव ने भारतीय पर्यटकों से आने की अपील भी की है. पर्यटन मंत्री इब्राहिम फैसल ने दोनों देशों के संबंधों पर जोर देते हुए भारत के साथ काम करने की बात कही थी. उन्‍होंने साफ कहा था क‍ि हमारी इकोनॉमी पर्यटन पर ही निर्भर है. पर्यटन मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल जनवरी से लेकर अप्रैल तक 42,638 भारतीय टूर‍िस्‍ट ने मालदीव की यात्रा की. लेक‍िन प‍िछले साल इन चार महीने के दौरान 73,785 भारतीय पर्यटक मालदीव यात्रा पर गए थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top