All for Joomla All for Webmasters
वित्त

₹25000 की सैलरी वाले भी बन सकते हैं करोड़पति, बस फॉलो करना होगा इन्वेस्टमेंट का ये हिट फॉर्मूला

Money

अधिकांश लोगों के दिमाग में यहीं चल रहा होता है कि करोड़पति बनने के लिए या तो कोई लॉटरी लगेगी या फिर कोई मोटा निवेश करना होगा. अक्सर लोग यही सोचते हैं कि जब वो ज्यादा कमाएंगे तभी ज्यादा बचाकर करोड़पति बन सकते हैं, लेकिन ऐस नहीं हैय.

ये भी पढ़ें– Mutual Funds Investment: म्यूचुअल फंड में किस फंड के माध्यम से लंबे समय में कमा सकते हैं अच्छा रिटर्न, जानिए यहां

छोटी सैलरी से मोटा फंड

Investment Tips: अधिकांश लोगों के दिमाग में यहीं चल रहा होता है कि करोड़पति बनने के लिए या तो कोई लॉटरी लगेगी या फिर कोई मोटा निवेश करना होगा. अक्सर लोग यही सोचते हैं कि जब वो ज्यादा कमाएंगे तभी ज्यादा बचाकर करोड़पति बन सकते हैं, लेकिन ऐस नहीं हैय. अगर निवेश के लिए सही तरीका अपनाया जाए तो 20000-25000 की सैलरी वाले भी करोड़पति बन सकते हैं. हालांकि ये इतना भी आसान नहीं है. निवेश में लॉग टर्म तक चलाना और अनुशासन रखकर आप लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं.

करोड़पति बनने के लिए कहां करें निवेश

अगर आप छोटी बचत भी करें तो लॉग टर्म निवेश के साथ करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकते हैं. छोटी सैलरी से भी मोटा फंड जमा कर सकते हैं. ऐसा ही एक फंड है एसआईपी ( SIP) यानी systematic investment plan. एसआईपी में निवेश कर आप छोटे निवेश से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको लिए लंबे समय तक एक निश्चित अमाउंट निवेश करना होगा.  एसआईपी में कंपाउंटिंग का फायदा आपको मिलता है और कम निवेश कर आप अच्छा फंड तैयार कर लेते हैं.  

1 करोड़ रुपये के लिए SIP में कितना करें निवेश

अगर आपकी सैलरी 25000 रुपये है तो निवेश से पहले अपनी जरूरतों का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है. फाइनेंशियल रूल कहता है कि आपको अपनी सैलरी का 15-20 फीसदी निवेश करना चाहिए. 25 हजार की सैलरी वालों को 4000 से 5000 रुपये का निवेश ही करना चाहिए.

ये भी पढ़ें– SBI Mutual Fund ने लॉन्च किया पहला एक्टिव ऑटो फंड, क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए?

एसआईपी के जरिए म्‍यूचुअल फंड में निवेश करके आप कंपाउंडिंग का फायदा सकते हैं. यहां ये बात भी जानना जरूरी है कि मार्केट से लिंक्‍ड होने के चलते इसमें थोड़ा जोखिम भी होता है.  हो सकता है कि आपको गारंटीड रिटर्न नहीं मिले, लेकिन बीते कुछ सालों में एसआईपी का रिटर्न औसतन 12 फीसदी तक रहा है. 

कब तक बन जाएगा 1 करोड़

अगर आप 4000 रुपये एसआईपी में निवेश करते हैं तो 12 फीसदी के रिटर्न के हिसाब से आप 28 साल ( 339 महीने) में 1 करोड़ का फंड तैयार कर लेंगे.  अगर आप 5000 रुपये एसआईपी में निवेश करते हैं तो 1 करोड़ का फंड तैयार होने में 26 साल ( 317 महीने) का वक्त लग जाएगा.   अगर आप अपनी सैलरी का 30 फीसदी यानी करीब 7000 रुपये निवेश करते हैं तो 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 1 करोड़ का फंड बनने में 23 साल ( 276 महीने) का वक्त लग जाएगा.   अगर सैलरी का 40 फीसदी यानी 10000 रुपये निवेश करते हैं तो 20 साल ( 248 महीने) में 1 करोड़ का फंड तैयार हो जाएगा.  

step-up SIP के फायदे

अगर आपको ये समय लंबा लग रहा है तो इसे कम करने का भी एक फॉर्मूला है. इस फॉर्मूले से आप 1 करोड़ के अपने लक्ष्य को थोड़ा और जल्दी हासिल कर लेंगे. मतलब ये कि आप अपने SIP निवेश को हर साल थोड़ा-थोड़ा बढ़ाए. इसे ही step-up SIP कहा जाता है. इस step-up SIP की मदद से आपके वेल्थ क्रिएशन की जर्नी आसान हो जाती है. इसे उदाहरण से समझते है. जैसे अगर आप 4000 रुपये एसआईपी में निवेश करते हैं तो अगले साल इसमें 5 फीसदी की बढ़ोतरी कर दें. बढ़ती सैलरी के साथ इसे बढ़ाना आसान भी होगा. यानी दूसरे साल में आप 4200 रुपये निवेश करते हैं. तीसरे साल में यब बढ़कर 4410 रुपये हो जाएगा.

ये भी पढ़ें– EPFO Pension Scheme: पत्‍नी-बच्‍चों से लेकर माता-पिता तक… EPFO देता है 7 तरह का पेंशन, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

इस तरह से आप एसआईपी का निवेश बढ़ाकर और जल्दी 1 करोड़ का फंड तैयार कर लेंगे.बता दें कि म्यूचुअल फंड पर कंपाउंडिंग का लाभ मिलने से आपका छोटा निवेश लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड बनकर तैयार हो जाता है. म्यूचुअल फंड में बाजार की जोखिम निहित होती है. ऐसे में जरूरी है कि आप फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह से ही निवेश का फैसला लें.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top