All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Adani Group Share: अडानी ग्रुप के इस शेयर से छूटा हिंडनबर्ग रिसर्च का भूत, 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंची कीमत

नई दिल्ली: अडानी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd.) का शेयर आज 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंच गया। इसके साथ ही इस शेयर ने हिंडनबर्ग रिसर्च के कारण हुए नुकसान की भी भरपाई कर ली है।

ये भी पढ़ें– Vilas Transcore IPO: 27 मई को खुलेगा ₹95.26 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड हुआ सेट

16 महीने में इसकी कीमत में तीन गुना तेजी आई है। कंपनी का शेयर आज कारोबार के दौरान करीब दो फीसदी तेजी के साथ 3456.25 रुपये तक पहुंचा। अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 24 जनवरी 2023 को 3,442 रुपये पर बंद हुआ था और उसी दिन अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट जारी की थी। इसके बाद सात दिन के भीतर कंपनी का शेयर 1,017 रुपये पर आ गया था। लेकिन अब इसने अपने नुकसान की पूरी भरपाई कर ली है।

गुरुवार को यह आठ फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ था। पिछले दो हफ्ते में इस शेयर में 23 फीसदी तेजी आई है। हालांकि यह अब भी अपने ऑल-टाइम हाई 4,189.55 रुपये से 21 फीसदी दूर है। यह शेयर 21 दिसंबर, 2022 को इस लेवल पर पहुंचा था। अडानी एंटरप्राइजेज का स्टॉक हेडलाइन इंडेक्स सेंसेक्स में विप्रो (Wipro) को बाहर कर सकता है। यही कारण है कि आज यह स्टॉक सुर्खियों में है।

ये भी पढ़ें– Stock Market Today: पहली बार 23,000 अंक के पार पहुंचा निफ्टी, सेंसेक्स ने बनाया नया ऑलटाइम हाई

बीएसई आज अपने इंडेक्सेज में छमाही बदलाव की घोषणा कर सकता है। अमेरिकी का इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्म Cantor Fitzgerald ने अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर को ओवरवेट रेटिंग देते हुए 4,338 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट

अमेरिका की शॉर्ट-सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने पिछले साल जनवरी में अडानी ग्रुप के बारे में एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें ग्रुप पर शेयरों की कीमत में छेड़छाड़ करने और अकाउंटिंग में धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। इस कारण अडानी एंटरप्राइजेज को अपना 20,000 करोड़ रुपये का एफपीओ वापस लेना पड़ा था। हालांकि अडानी ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन किया था लेकिन इसके कारण उसके शेयरों में भारी गिरावट आई थी।

ये भी पढ़ें– Rulka Electricals IPO Listing: 123% प्रीमियम पर शेयरों का सफर शुरू, धांसू लिस्टिंग के बाद अपर सर्किट

ग्रुप के मार्केट कैप में भारी गिरावट आई थी। लेकिन उसके बाद से ग्रुप के शेयरों में काफी तेजी आई है और उसके कम से कम पांच शेयर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top