All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Elon Musk का चौंकाने वाला दावा, यूजर्स का डेटा हर रात एक्सपोर्ट करता है Whatsapp

Elon Musk on WhatsApp: टेस्ला और Space X के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को मेटा के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप पर यूजर्स का डेटा एक्सपोर्ट करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें:- UP Police Constable Re-exam Date: यहां जारी होगी री-एग्जाम की डेट, देखें लेटेस्ट अपडेट्स

आपको बता दें, एक X यूजर्स की ओर से पोस्ट में कहा गया कि वॉट्सऐप हर रात यूजर्स के डेटा को एक्सपोर्ट करता है और विज्ञापन के लिए टारगेट ऑडियंस सेट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है. उन्होंने यूजर्स को कंज्यूमर नहीं, बल्कि एक प्रोडक्ट बना दिया है.

Elon Musk on WhatsApp: वीडियो गेम डेवलपर जॉन कारमैक ने एलन मस्क से पूछा था सवाल

एलन मस्क ने कहा कि वॉट्सऐप हर रात अपने यूजर्स का डेटा एक्सपोर्ट करता है. हालांकि लोग सोचते हैं कि ये एक सुरक्षित माध्यम है. मेटा और वॉट्सऐप की ओर से फिलहाल इस पर कोई कमेंट नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें:- Weather Update: गर्मी ने खराब किया दिमाग, 49 डिग्री पहुंचा पारा; वोटिंग के दिन मिलेगी राहत? जानें मौसम का हाल

कंप्यूटर प्रोग्रामर और वीडियो गेम डेवलपर,जॉन कारमैक ने मस्क के जवाब को लेकर सोशल मीडिया पर पूछा कि क्या आपके पास कोई सबूत है कि मैसेज को स्कैन और ट्रांसमिट किया जा रहा है. कारमैक की ओर से एक्स पर पोस्ट किया गया कि मेरा मानना है कि यूसेज पैटर्न और मेटा डेटा का संग्रह किया जाता है. 

Elon Musk on WhatsApp: एलन मस्क ने मेटा पर पहले भी लगाए थे कई आरोप  

जॉन कारमैक ने अपने पोस्ट पर आगे लिखा है, अगर आप बातचीत में बॉट को इसमें लाते हैं तो आप निश्चित ही इस मुद्दे को हवा दे रहे हैं, लेकिन मै अभी भी मानता हूं कि मैसेज कंटेंट पूरी तरह से सुरक्षित है. मस्क की ओर से मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा पर पहले भी कई आरोप लगाए गए हैं. इस महीने की शुरुआत में अरबपति टेक कारोबारी ने मेटा को लेकर कहा था कि वह विज्ञापन का श्रेय लेने को लेकर काफी लालची है.

ये भी पढ़ें:- Hero FinCorp पर RBI ने लगाया ₹3.1 लाख का जुर्माना, कंपनी ने क्या की चूक

गौरतलब है कि,मस्क और जुकरबर्ग लंबे समय से एक-दूसरे के कड़े प्रतिद्वंदी माने जाते हैं और दोनों की कंपनियां ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाती हैं. कुछ समय पहले मस्क ने जुकरबर्ग को केज फाइट की भी चुनौती दी थी. इसे शताब्दी की सबसे बड़ी लड़ाई बताया था, लेकिन ये कभी हुई नहीं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top