All for Joomla All for Webmasters
आंध्र प्रदेश

Viral Video: आंध्रप्रदेश के इस शख्स ने सबसे पहले अंतरिक्ष यात्री बनने का खिताब अपने नाम किया, देखती रह गई दुनिया

Viral Video: भारत के गोपीचंग थोटाकुरा ने पहला अंतरिक्ष यात्री बनकर इतिहास रच दिया. वीडियो में उन्होंने भारत का झंडा लहराकर अपना अनुभव साझा किया.

Viral Video: भारत के लोग हर चीज में माहिर हैं. जब भी भारतीय मूल का कोई व्यक्ति किसी भी फील्ड में कुछ हासिल करता है, पूरा भारत जश्न के माहौल में डूब जाता. ऐसा ही एक दिल को खुश कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें भारतीय मूल के पहले अंतरिक्ष यात्री गोपीचंद थोटाकुरा ने भारत का नाम रौशन कर दिया. इतिहास रचने वाले आंध्रप्रदेश के गोपीचंग थोटाकुरा हाथ में झण्डा पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. ब्लू ओरिजिन के पर्यटन रॉकेट से सफर करके गोपीचंद ने स्पेस से धरती को देखा. पूरा भारत गोपीचंद की इस कामयाबी पर जश्न मना रहा है. लोग वीडियो को खूब सारा प्यार दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें Bride Groom Video: गोल-गोल घुमाया फिर दूल्हे को लेकर भाग गई घोड़ी, मुंह देखते रह गए बाराती | देखें वीडियो

क्या कहा गोपीचंद ने

वायरल वीडियो में गोपीचंद थोटाकुरा अंतरिक्ष में पर्यटन करने वाले पहले यात्री बन गए हैं. उन्होंने कैप्सूल में बैठकर तिरंगा दिखाया. ब्लू ओरिजिन के पर्यटन रॉकेट ने अंतरिक्ष में उड़ान भरने के लिए दो साल लगा दिए. न्यू शेपर्ड रॉकेट और कैप्सूल को अमेरिका के टेक्सास में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे विंडो ओपनिंग के दौरान लॉन्च किया गया. इस फ्लाइट में कुल 6 यात्री मौजूद थे. यात्रा में गोपीचंद के अलावा, मेसन एंजेल, सिल्वेन चिरोन, केनेथ एल, हेस, कैरोल स्कॉलर और पूर्व वायु सेना कप्तान एड ड्वाइट शामिल थे. वीडियो में गोपीचंद ने कहा कि “मैं अद्भुत था…आपको इश अनुभव को महसूस करने के लिए अपनी आंखों से देखना होगा. मैं बता नहीं सकता कि अंतरिक्ष देखने में कैसा होता है. हर किसी को अंतरिक्ष में जाना चाहिए. पृथ्वी को दूसरी तरफ से देखना बहुत अच्छा था.”

ये भी पढ़ें– Viral Video: सिगरेट के पैसे मांगे तो भड़क गए BJP पार्षद, गुमटी वाले को गिरा-गिराकर पीटा | देखें वीडियो

देखिए ये वीडियो

लोगों का रिएक्शन

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर blueorigin ने शेयर किया. एक शख्स ने वीडियो पर लिखा- “ये लोग फिर से बच्चे बन गए.” दूसरे शख्स ने लिखा- “मैं वास्तव में उत्सुक हूं कि इसका लक्ष्य क्या है, इन सभी एजेंसियों और देशों द्वारा क्या हासिल किया जा रहा है जो इसमें शामिल हो रहे हैं.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top