All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

‘मैं कप-प्लेट धोते, चाय परोसते हुए बड़ा हुआ हूं…’, मिर्ज़ापुर में PM मोदी बोले- बहुत गहरा है मेरा और चाय का रिश्ता

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने चाय से अपने पुराने रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा कि वह बचपन में कप और प्लेट धोते हुए बड़े हुए हैं. उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें– बिना Voter ID Card भी कर सकते हैं मतदान, फटाक से डाउनलोड करें ये App, फिर देखें कमाल

PM Modi in Mirzapur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार (26 मई) को मिर्ज़ापुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह कप प्लेट धोते और चाय परोसते हुए बड़े हुए हैं. उनका और चाय का रिश्ता बहुत गहरा है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं बचपन में कप और प्लेट धोते हुए बड़ा हुआ हूं. मैं चाय परोसते हुए बड़ा हुआ हूं. मोदी और चाय का रिश्ता भी बहुत गहरा है. कोई भी समाजवादी पार्टी पर अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहता. जो डूब रहा है उसे कोई वोट नहीं देगा. जनता उसे ही वोट देगी, जिसकी सरकार बननी तय है.’

ये भी पढ़ें: PM Modi का सपा पर बड़ा हमला, बोले- इनके शासनकाल में खुली जीप में घूमते थे दंगाई; योगी सरकार में दंगे-दंगाई दोनों बंद

अखिलेश यादव पर निशाना

उन्होंने आगे कहा कि देश भारत की जनता को जान चुका है. गठबंधन बहुत अच्छा है. ये लोग घोर जातिवादी हैं. ये लोग घोर परिवारवादी हैं. जब भी इनकी सरकार बनती है तो ये लोग इसी आधार पर फैसले लेते हैं. प्रधानमंत्री ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यादव समुदाय में बहुत सारे होनहार लोग हैं, लेकिन उन्होंने (अखिलेश) केवल अपने परिवार के सदस्यों को ही टिकट दिया.

‘सपा आतंकवादियों को भी…’

‘ये सपा के लोग पकड़े गए आतंकवादियों को भी रिहा कर देते थे. जो भी पुलिस अधिकारी इसमें आनाकानी करता था, उसे सपा सरकार निलंबित कर देती थी. उन्होंने पूरे यूपी और पूर्वाचल को माफियाओं का स्वर्ग बना दिया था. जान हो या जमीन, कोई नहीं कोई जानता था कि यह कब छीन लिया जाएगा और सपा सरकार में माफिया को वोट बैंक के रूप में भी देखा जाता था.

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं बचपन में कप और प्लेट धोते हुए बड़ा हुआ हूं. मैं चाय परोसते हुए बड़ा हुआ हूं. मोदी और चाय का रिश्ता भी बहुत गहरा है. कोई भी समाजवादी पार्टी पर अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहता. जो डूब रहा है उसे कोई वोट नहीं देगा. जनता उसे ही वोट देगी, जिसकी सरकार बननी तय है.’

ये भी पढ़ें:- कोटक महिंद्रा बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, सेविंग और सैलरी अकाउंट के बदले नियम

अखिलेश यादव पर निशाना

उन्होंने आगे कहा कि देश भारत की जनता को जान चुका है. गठबंधन बहुत अच्छा है. ये लोग घोर जातिवादी हैं. ये लोग घोर परिवारवादी हैं. जब भी इनकी सरकार बनती है तो ये लोग इसी आधार पर फैसले लेते हैं. प्रधानमंत्री ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यादव समुदाय में बहुत सारे होनहार लोग हैं, लेकिन उन्होंने (अखिलेश) केवल अपने परिवार के सदस्यों को ही टिकट दिया.

‘सपा आतंकवादियों को भी…’

‘ये सपा के लोग पकड़े गए आतंकवादियों को भी रिहा कर देते थे. जो भी पुलिस अधिकारी इसमें आनाकानी करता था, उसे सपा सरकार निलंबित कर देती थी. उन्होंने पूरे यूपी और पूर्वाचल को माफियाओं का स्वर्ग बना दिया था. जान हो या जमीन, कोई नहीं कोई जानता था कि यह कब छीन लिया जाएगा और सपा सरकार में माफिया को वोट बैंक के रूप में भी देखा जाता था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top