All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Cyclone Remal Live: पीएम मोदी ने चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ को लेकर की अहम बैठक, 8 लाख बांग्लादेशियों को कंक्रीट के घरों में पहुंचाया गया

cyclone

Cyclone Remal Live Updates: रेमल के उत्तर की तरफ बढ़ने व इसके अधिक प्रचंड होने तथा रविवार आधी रात तक इसके एक भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में सागर द्वीप और खेपुपाड़ा के बीच बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों पर दस्तक देने की संभावना है.

Cyclone Remal Live Updates: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को गंभीर चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं आज रविवार को IMD ने इसके अपडेट को लेकर सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में IMD ने कहा कि साइक्लोन ‘रेमल’ का पाथ उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर सागर द्वीप समूह के दक्षिण पूर्व में लगभग 290 किमी, खेपुपारा (बांग्लादेश) के दक्षिण पूर्व में 300 किमी और कैनिंग (डब्ल्यूबी) के दक्षिण पूर्व में 320 किमी पर है.

ये भी पढ़ें:- UP Police Constable Re-exam Date: यहां जारी होगी री-एग्जाम की डेट, देखें लेटेस्ट अपडेट्स

पल-पल के लाइव अपडेट्स:

Cyclone Remal Live Updates: पीएम मोदी ने तैयारियों की समीक्षा की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ से निपटने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा के लिए रविवार को बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता की. चक्रवाती तूफान के बांग्लादेश और इसके पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के बीच के समुद्र तटों पर करीब आधी रात को दस्तक देने की आशंका है.

Cyclone Remal Live Updates: 8 लाख बांग्लादेशियों को कंक्रीट से बने घरों में पहुंचाया गया
शीर्ष सरकारी आपदा अधिकारियों ने कहा कि रविवार को कम से कम 8 लाख बांग्लादेशी अपने तटीय गांवों को छोड़कर अंदर की ओर कंक्रीट के तूफान शेल्टर की तलाश में चले गए, क्योंकि निचले इलाकों में रहने की वजह से यह देश चक्रवात आने पर समंदर की लहरों से बुरी तरह प्रभावित होता है.

Cyclone Remal Live Updates: मौसम कार्यालय ने बताया कि ‘रेमल’ उत्तर की ओर बढ़ रहा है और रविवार आधी रात तक मोंगला बंदरगाह के दक्षिण-पश्चिम के निकट सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) और खेपुपारा (बांग्लादेश) के बीच तटों को पार करने से पहले इसके और तेज होने की संभावना है.

Cyclone Remal Live Updates:  चक्रवात को देखते हुए पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने एहतियात के तौर पर दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर जिले के तटीय जिलों में कई ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं.

Cyclone Remal Live Updates: रेमल के असर से हवा की रफ्तार 135 KM/h तक होगी

विभाग ने बताया कि ‘रेमल’ के तटों पर पहुंचने पर 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और उनका वेग 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगा।

Cyclone Remal Live Updates: साइक्लोन रेमल भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील 

चक्रवात ‘रेमल’ भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और इसके रविवार आधी रात तक बांग्लादेश एवं पश्चिम बंगाल के तटों पर दस्तक देने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें:- Elon Musk का चौंकाने वाला दावा, यूजर्स का डेटा हर रात एक्सपोर्ट करता है Whatsapp

Cyclone Remal Live Updates: साइक्लोन रेमल का असर दिखना शुरू

साइक्लोन रेमल का असर कोलकाता में दिखना शुरू हो गया है. कोलकाता में बारिश शुरू हो गई है. समुद्र तट पर 1 मीटर की लहरें उठने लगी हैं.

Cyclone Remal Live Updates: भारतीय नौसेना ने चक्रवात ‘रेमल’ के मद्देनजर तैयारी शुरू की
भारतीय नौसेना ने चक्रवात रेमल के बाद एक विश्वसनीय मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) प्रतिक्रिया शुरू करने के लिए मौजूदा मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करते हुए प्रारंभिक कार्रवाई शुरू कर दी है. नौसेना मुख्यालय में स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है, पूर्वी नौसेना कमान के मुख्यालय द्वारा व्यापक प्रारंभिक कार्रवाई की जा रही है. चक्रवात रेमल, जिसके गंभीर चक्रवात में बदलने की आशंका है, सागर द्वीप, पश्चिम बंगाल और खेपुपारा, बांग्लादेश के बीच टकराने का अनुमान है

Cyclone Remal Live Updates: चक्रवात ‘रेमल’ की निगरानी के लिए सुंदरबन में कंट्रोल रूम स्थापित

IMD ने कहा कि चक्रवात ‘रेमल’ भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है. ‘रेमल’ की निगरानी के लिए सुंदरबन में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.

Cyclone Remal Live Updates: चक्रवात भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील; रविवार रात बंगाल, बांग्लादेश के तटों से टकराएगा
IMD ने कहा कि चक्रवात ‘रेमल’ भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है और रविवार रात को पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच टकराने की आशंका है. इस प्री-मॉनसून सीज़न में बंगाल की खाड़ी में यह पहला चक्रवात है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी एक अपडेट के अनुसार, रविवार सुबह 8 बजे उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात ‘रेमल’ एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया और खेपुपारा से लगभग 290 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप से 270 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था.

Cyclone Remal Live Updates: ‘रेमल’ अगले कुछ घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा
IMD के अनुसार, चक्रवात ‘रेमल’ अगले कुछ घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 26 मई की आधी रात के आसपास बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में गुजर जाएगा.

ये भी पढ़ें:- Weather Update: दिल्ली में जारी रहेगा लू का प्रकोप, UP-बिहार में खूब तपेगी धरती, IMD का रेड अलर्ट

साइक्लोन रेमल के ट्रैकिंग की बात करें तो IMD के अनुसार अगले 6 घंटों में ‘रेमल’ एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. यह 26 मई की रात के आसपास बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच से गुजरेगा. मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात 26 मई को बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा और तेज़ हवाएं लाएगा. इसे लेकर कोलकाता, हावड़ा, नादिया और पूर्व मेदिनीपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है. जिसमें 26-27 मई को 80 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी शामिल है.

कहां पड़ने वाला है तूफान रेमल का असर
बता दें कि 22 मई को शुरू में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव की प्रणाली का पता चला था, जो अब और अधिक महत्वपूर्ण अवसाद में बदल गया है, जो वर्तमान में मध्य बंगाल की खाड़ी में स्थित है. IMD के अनुसार, पश्चिम बंगाल के साथ-साथ अन्य पूर्वोत्तर राज्यों जैसे त्रिपुरा, असम, नागालैंड और मणिपुर में बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. त्रिपुरा के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने भी 26 मई से प्रतिकूल मौसम की स्थिति के प्रति चेतावनी दी है.

कोलकाता आने/जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट हो सकती है प्रभावित
एयर इंडिया ने एक पोस्ट में कहा कि चक्रवाती तूफान की स्थिति के कारण, कोलकाता हवाईअड्डा 26 मई के 12 बजे से 27 मई के 9 बजे तक बंद रहेगा. इस अवधि के दौरान कोलकाता से आने/जाने वाली एयर इंडिया की उड़ानें प्रभावित होने की संभावना है. एयरलाइन ने कहा, “इन उड़ानों में बुक किए गए यात्रियों से अनुरोध है कि वे आगे की अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट देखें.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top