All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

Haridwar में पर्यटकों का रैला, लोगों से खचाखच भरे रहे गंगा घाट… हाईवे पर भी जाम का झाम

Tourist Rush in Haridwar चारधाम यात्रा सीजन के चलते देश के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। शनिवार के बाद रविवार को भी पर्यटकों का रैला हरिद्वार में उमड़ पड़ा। दिल्ली हाईवे पर हरिद्वार आने वाले वाहनों की भारी भीड़ रही। हाईवे की एक साइड वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। सभी गंगा घाटों पर लोग गंगा स्‍नान करते नजर आए। घाट लोगों से खचाखच भरे रहे।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: Tourist Rush in Haridwar: यात्रा सीजन के बीच हर वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शनिवार के बाद रविवार को भी पर्यटकों का रैला हरिद्वार में उमड़ पड़ा। हरकी पैड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर लोग गंगा स्‍नान करते नजर आए। घाट लोगों से खचाखच भरे रहे।

ये भी पढ़ें–: Business Idea: कम पैसे लगाकर शुरू करें कैटरिंग का बिजनेस, होगी अंधाधुंध कमाई

दिल्ली हाईवे पर हरिद्वार आने वाले वाहनों की भारी भीड़ रही। हाईवे की एक साइड वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। जबकि दूसरी तरफ यातायात पूरी तरह सामान्य रहा। सुबह से रात तक जितनी संख्या में वाहनों के हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला देर रात तक जारी था, उससे रविवार को धर्मनगरी पैक हो गई है।

हरिद्वार होकर चारधाम यात्रा पर जाते हैं श्रद्धालु

चारधाम यात्रा सीजन के चलते देश के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। दिल्ली रूट से उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालु हरिद्वार होकर चारधाम यात्रा पर जाते हैं। कुछ श्रद्धालु चारधाम जाते समय गंगा स्नान करते हैं तो कुछ श्रद्धालु लौटते समय हरिद्वार रुकने के बाद घर जाते हैं। जिससे हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बनी हुई है।

ये भी पढ़ें– चुनाव बाद भी गेहूं की कीमत पर बनी रहेगी राहत! सरकारी खरीद पिछले साल से आगे निकली

इस बीच स्कूलों की छुट्टियां भी शुरू हो चुकी है। जिससे घूमने-फिरने के लिए हरिद्वार या उत्तराखंड आने वाले पर्यटक भी तेजी से उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। इनके अलावा हर सप्ताह शनिवार व रविवार को मौज मस्ती के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लाखों पर्यटक हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी आदि स्थलों पर वक्त बिताने आते हैं। कुल मिलाकर चारधाम यात्रा सीजन के बीच शनिवार और रविवार को सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। शनिवार को सुबह से ही पर्यटकों के वाहन हरिद्वार पहुंचते रहे।

होटल-धर्मशालाओं में अधिकांश कमरे फुल

शनिवार देर रात तक भी हाईवे पर एक साइड वाहनों की कतार लगी हुई थी। जबकि हरकी पैड़ी के आस पास की पार्किंग लगभग भर चुकी थी। होटल-धर्मशालाओं में अधिकांश कमरे फुल हैं। रविवार को भीड़ के मामले में धर्मनगरी में स्थिति भयंकर होने जा रही है।

ये भी पढ़ें– Google ने Flipkart में खरीदी हिस्सेदारी, जानिए इससे कैसे होगा दोनों कंपनियों को फायदा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि शनिवार और रविवार की भीड़ को देखते हुए पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त डयूटियां लगाई गई हैं। श्रद्धालुओं और पर्यटकों के वाहन हाईवे किनारे या गलत जगह न खड़े हों, इसके लिए भी निर्देश दिए गए हैं। ताकि जाम की स्थिति न बने।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top