धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दलित-ओबीसी आरक्षण को लेकर मचे घमासान के बीच शनिवार को सपा-कांग्रेस को खूब घेरा। कहा इंडी गठबंधन दलितों-पिछड़ों का आरक्षण समाप्त करना चाहता है। कर्नाटक में मुसलमानों को ओबीसी बनाकर पिछड़ी जातियों का आरक्षण छीन लिया। बंगाल में भी ओबीसी का आरक्षण मुस्लिमों को देने की बात सामने आई है। एससी एसटी ओबीसी आरक्षण छीनने वालों के सामने सिर्फ मोदी सीना तानकर खड़ा है।
शिवानंद राय, गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दलित-ओबीसी आरक्षण को लेकर मचे घमासान के बीच शनिवार को सपा-कांग्रेस को खूब घेरा। कहा, इंडी गठबंधन दलितों-पिछड़ों का आरक्षण समाप्त करना चाहता है।
ये भी पढ़ें:- कोटक महिंद्रा बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, सेविंग और सैलरी अकाउंट के बदले नियम
कर्नाटक में मुसलमानों को ओबीसी बनाकर पिछड़ी जातियों का आरक्षण छीन लिया। बंगाल में भी ओबीसी का आरक्षण मुस्लिमों को देने की बात सामने आई है। एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण छीनने वालों के सामने सिर्फ मोदी सीना तानकर खड़ा है।
गारंटी दी कि किसी भी हालत में आरक्षण छीनने नहीं देंगे और न धर्म के आधार पर आरक्षण होने देंगे। आरक्षण वंचितों और गरीबों का अधिकार है और मोदी उसका चौकीदार है। सपा सरकार पर निशाना साधा कि उनके शासनकाल में गाजीपुर, मऊ सहित पूरे पूर्वांचल में माफिया लाल बत्ती लगाकर खुली जीप में घूमते थे। विरोधियों को गोलियों से भून देते। तब दंगे यूपी की पहचान थे। हर माह दो से तीन दंगे होते थे। अब योगी सरकार में दंगे और दंगाई दोनों बंद हैं।
ये भी पढ़ें– बिना Voter ID Card भी कर सकते हैं मतदान, फटाक से डाउनलोड करें ये App, फिर देखें कमाल
प्रधानमंत्री शनिवार को आरटीआइ ग्राउंड में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। कहा कि कांग्रेस ने जवानों को वन रैंक, वन पेंशन तक नहीं दी। यह तब लागू हुआ, जब मोदी आया। 2013 में मुझे पार्टी की ओर से पीएम पद का प्रत्याशी घोषित किया गया तो सबसे पहली रैली हरियाणा के रेवाड़ी में पूर्व सैनिकों के साथ की।
उसमें वन रैंक, वन पेंशन लागू करने की बात कही तो कांग्रेस घबरा गई। कांग्रेस ने 500 करोड़ रुपये दिए और दावा किया कि वन रैंक वन पेशन लागू कर दिया। जबकि, मेरी सरकार ने सवा लाख करोड़ रुपये दिए। सवा लाख करोड़ रुपये की जरूरत थी और 500 करोड़ दिए गए। यह तो जवानों के साथ धोखा था।
ये भी पढ़ें– चुनाव बाद भी गेहूं की कीमत पर बनी रहेगी राहत! सरकारी खरीद पिछले साल से आगे निकली
उन्होंने कहा कि गाजीपुर हो, उप्र या पूरा देश हो, परिवारवादी पार्टियों के नेता महल पर महल बनाते चले गए, लेकिन गांव का गरीब किसान, मजदूर, दलित, वंचित छोटी जरूरतों के लिए जूझता रहा। सपा-कांग्रेस वाले वोट और सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
सपा के शहजादे ने कहा था कि माफिया की ‘इंट्री’ रोकेंगे, मगर वह तो माफिया के चरणों में ही बैठ गए। जिन्होंने माफिया को पाला-पोसा, टिकट दिया, वे आपकी लड़ाई नहीं लड़ सकते। इंडी गठबंधन में जितनी पार्टियां हैं, उनके अवगुण और पहचान एक समान हैं। वे घोर सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी हैं। वे दलित-पिछड़ों को आगे बढ़ने नहीं बढ़ने देना चाहते।
षड्यंत्र कर बाबा साहब आंबेडकर को हरा दिया। राम नाथ कोविन्द का अपमान किया। आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के खिलाफ खड़े थे। लेकिन, अब सुहेलदेव के नाम पर अब ट्रेन चल रही है। सपा के शहजादे राम मंदिर को बेकार बताते हैं तो कांग्रेस मंदिर में ताला लगवाने की बात करती है। कहते हैं कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 दोबारा लाएंगे। कांग्रेस फिर कश्मीर में आतंकवाद लाना चाहती है। गर्व है कि जम्मू कश्मीर की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है।
ये भी पढ़ें– Google ने Flipkart में खरीदी हिस्सेदारी, जानिए इससे कैसे होगा दोनों कंपनियों को फायदा
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का नाम लिए बिना कहा कि आज गाजीपुर का बेटा जम्मू-कश्मीर की कमान संभाल रहा है। कश्मीर के लोग भी विकास देख रहे हैं, वहां के लोग गाजीपुर का नाम जान गए हैं। गाजीपुर लोकसभा सीट से भाजपा के पारसनाथ राय के सामने सपा ने माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को उम्मीदवार बनाया है।