All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ATM कार्ड बदलने की कोशिश और साइबर ठगी के हुए शिकार, कभी ना करें ये गलती

cyber-crime

Cyber Fraud के आए दिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं, जहां भोले-भाले को बड़ी ही चालाकी से ठगा जाता है. एक ऐसा ही नया मामला मुंबई से सामने आया है. इस मामले की शुरुआती सोशल मीडिया पर नजर आने वाले एक विज्ञापन से हुई और अंत 1.3 लाख रुपये के फ्रॉड पर हुआ है. 

ये भी पढ़ें:- Indian Air Force: एयरफोर्स में 317 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आप किस पद के लिए कर सकते हैं आवेदन

54 साल के बिजनेसमैन एक दिन इंस्टाग्राम चला रहे थे, तभी उन्हें एक विज्ञापन नजर आया. विज्ञापन में बैंक कार्ड को अपग्रेड करने का तरीका बताया था. इस झांसे में विक्टिम आ गया और वह अपने रुपये गंवा बैठा. 

Instagram पर दिखा था विज्ञापन

पुलिस के मुताबिक, विक्टिम को 13 मई को सोशल मीडिया ऐप Instagram चला रहे थे. तभी उनकी प्रोफाइल पर बैंक कार्ड अपग्रेड करने का एक विज्ञापन नजर आया. इस पोस्ट में एक मोबाइल नंबर भी था, जिससे बातचीत भी हुई.

विक्टिम के फोन में ऐप कराया इंस्टॉल 

इसके बाद विक्टिम को एक ऐप इंस्टॉल करने को कहा. इसके साथ ही कुछ इंस्ट्रक्शन दिए, जिन्हें फॉलो करने को कहा.

ये भी पढ़ें:- Google Chrome यूजर्स ध्यान दें ! सरकार ने जारी किया अलर्ट, फटाफट करें ये काम नहीं तो चोरी हो सकता है डेटा

ऐसे में आरोपी ने विक्टिम से डिटेल्स आदि कलेक्ट कर ली. इसके बाद डाउनलोड ऐप से अपने बैंक के पुराने कार्ड को स्कैन करने को कहा. इसके बाद एक OTP आया. 

OTP के बाद दो ट्रांजैक्शन और लूटे रुपये 

इसके बाद विक्टिम को दो अन्य मैसेज आए और उन मैसेज में विक्टम को ट्रांजैक्शन की डिटेल्स शेयर की थी. इसके बाद विक्टिम को पता चला कि उसके बैंक अकाउंट से 1.33 लाख रुपये रुपये उड़ा लिए हैं. ये जानकारी पुलिस ने दी है. 

साइबर ठगी का ऐसे चला पता 

इसके बाद विक्टिम को बैंक की तरफ से कॉल आया कि आपने ये ट्रांजैक्शन की हैं, तो उसने कहा कि उसने ये ट्रांजैक्शन नहीं की है.

ये भी पढ़ें:- कई बैंकों ने बदल दिए अपने क्रेडिट कार्ड रूल, इस्तेमाल करने से पहले जरूर जान लें नियम

इसके बाद उसने उसे विज्ञापन पर दिए गए नंबर पर कॉल किया, तो वह नंबर बंद नजर आया. इसके बाद उसे समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top