Awfis Space Solutions IPO: ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस आईपीओ में पैसा लगाने का आज आखिरी मौका है। आज सोमवार, 27 मई को यह आईपीओ बंद होने वाला है। यह बुधवार 22 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। 599 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री को 22-24 मई के दौरान 11.4 गुना अभिदान मिला, जिसमें निवेशकों ने 86.29 लाख इक्विटी शेयरों के आईपीओ आकार के मुकाबले 9.73 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे।
ये भी पढ़ें– Vilas Transcore IPO: 27 मई को खुलेगा ₹95.26 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड हुआ सेट
ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस आईपीओ को कितना मिला सब्सक्रिप्शन
खुदरा निवेशक और गैर-संस्थागत निवेशक इस इश्यू का समर्थन करने में सबसे आगे रहे, जिन्होंने क्रमशः आवंटित कोटे से 21.08 गुना और 20.98 गुना शेयर खरीदे। निवेशकों ने योग्य संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 3.39 गुना शेयर खरीदे, जबकि कर्मचारियों के लिए अलग रखा गया हिस्सा 10.43 गुना सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ में 128 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे तथा ऊपरी प्राइस बैंड पर 470.93 करोड़ रुपये मूल्य के 1.22 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी।
ये भी पढ़ें– Adani Group Share: अडानी ग्रुप के इस शेयर से छूटा हिंडनबर्ग रिसर्च का भूत, 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंची कीमत
क्या करती है कंपनी
2014 में स्थापित, ऑफिस स्टार्ट-अप्स, एसएमई और बड़े निगमों के लिए वर्कस्पेस समाधान प्रदान करता है।
कब होगी ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस आईपीओ की लिस्टिंग
कंपनी 28 मई को आईपीओ शेयरों के आवंटन के आधार को अंतिम रूप देगी और इक्विटी शेयरों को 29 मई तक डीमैट खातों में जमा कर दिया जाएगा। शेयरों का कारोबार 30 मई से शेयर बाजार में शुरू होगा।
ये भी पढ़ें– Share Market: चुनावी नतीजों से पहले लगातार तीसरे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, ये शेयर बने आज के हीरो
ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस आईपीओ का कितना चल रहा GMP
रिपोर्ट के मुताबिक ऑफिस के आईपीओ शेयरों ने ग्रे मार्केट में अच्छा प्रीमियम आकर्षित किया, जो ऊपरी मूल्य बैंड से लगभग 25-30 प्रतिशत प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि ग्रे मार्केट लिस्टिंग तक आईपीओ शेयरों में ट्रेडिंग के लिए एक अनौपचारिक मंच है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।