नई दिल्ली: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए इस सप्ताह कमाई का बड़ा मौका है। इस हफ्ते 4 कंपनियों के आईपीओ (IPO This Week) खुलने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें– Virtual Trading: कैसे होती है शेयरों में वर्चुअल ट्रेडिंग, जिसके चलते गेमिंग ऐप्स पर चला सेबी का डंडा?
इसमें निवेश करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। बीते दिनों भी कई कंपनियों के आईपीओ खुले हैं। इनमें से कुछ में निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ है। हालांकि आप शेयर बाजार में बिना जानकारी के निवेश न करें। ऐसा करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस सप्ताह खुलने जा रहे आईपीओ में विलास ट्रांसकोर सहित एम्ट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स, जेड-टेक इंडिया और बीकॉन ट्रस्टीशिप शामिल हैं। इन आईपीओ में निवेश करने के साथ आपके पास शानदार मुनाफा कमाने का मौका रहेगा। आईए आपको बताते हैं इस सप्ताह कौन-कौन सी कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं।
विलास ट्रांसकोर आईपीओ
आज यानी 27 मई को विलास ट्रांसकोर आईपीओ (Vilas Transcore IPO) खुलने जा रहा है। इस आईपीओ में 29 मई तक निवेश का मौका रहेगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग 3 जून को होगी।
ये भी पढ़ें– Adani Group Share: अडानी ग्रुप के इस शेयर से छूटा हिंडनबर्ग रिसर्च का भूत, 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंची कीमत
विलास ट्रांसकोर आईपीओ का प्राइस बैंड 139 रुपये से 147 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसका न्यूनतम लॉट 1000 शेयर है। खुदरा निवेशकों को कम से कम 147,000 रुपये का निवेश करना होगा। इसके बाद 28 मई को बीकॉन ट्रस्टीशिप आईपीओ (Beacon Trusteeship IPO) खुलेगा। निवेशक इस आईपीओ में 30 मई तक पैसा लगा सकते हैं। मुंबई मुख्यालय वाली कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 57-60 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इसका लॉट साइज 2,000 इक्विटी शेयरों का होगा। यह एक 32.52 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ है। कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 4 जून को होगी।
29 मई को खुलेगा ये आईपीओ
बाजार में 29 मई को जेड-टेक इंडिया (Ztech India IPO) का आईपीओ लॉन्च होने जा रहा है। यह 37.30 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ है। इस आईपीओ में 31 मई तक निवेश करने का मौका है।
ये भी पढ़ें– Awfis Space Solutions IPO: ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस IPO में पैसा लगाने का आज आखिरी दिन, GMP में दिख रही इतनी तेजी
इसके बाद 30 मई को एम्ट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ (Aimtron Electronics IPO) का आईपीओ खुलेगा। यह 87.02 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ है। निवेशक इसमें 3 जून तक पैसा लगा सकते हैं। इसके शेयरों की लिस्टिंग 6 जून को होगी।