All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Suzlon Energy Share: पॉजिटिव आउटलुक के चलते ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, आ सकती है 20% की रैली

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने पॉजिटिव आउटलुक के कारण स्टॉक के लिए अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी के शेयरों में करीब 20 फीसदी की तेजी की संभावना है।

ये भी पढ़ें– IPO This Week: आज से कमाई का मौका! इस सप्ताह खुलने जा रहे 4 नए आईपीओ, देखें पूरी डिटेल्स

इस बीच आज 27 मई को कंपनी के शेयरों में 0.41 फीसदी की मामूली गिरावट आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 45.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 62,047.21 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 50.72 रुपये और 52-वीक लो 9.46 रुपये है।

Suzlon Energy पर क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज ने कहा कि यह Suzlon Energy के लिए वास्तव में एक बदलाव वाला वर्ष रहा है, जिसमें कंपनी कर्ज मुक्त हो गई है, 10 फीसदी की मजबूत एग्जीक्यूशन ग्रोथ के साथ 710MW हो गया है और FY24 में 3.1GW का ऑर्डर इनफ्लो हुआ है। भले ही फर्म ने मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में कम अर्निंग की जानकारी दी हो, लेकिन ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी और टारगेट प्राइस को पहले के 48 रुपये से बढ़ाकर 54 रुपये कर दिया।

वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का रेवेन्यू 30 फीसदी बढ़कर 2,200 करोड़ रुपये हो गया। इसका EBITDA 53 फीसदी बढ़कर 360 करोड़ रुपये हो गया और एडजस्टेड PAT 4.1 गुना बढ़कर 250 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 3.1GW और वित्त वर्ष 2025-YTD में 402MW का मजबूत ऑर्डर इनफ्लो दर्ज किया, इसके पास 3.3GW का मजबूत ऑर्डर बैकलॉग है। वहीं, ऑर्डर इनफ्लो पाइपलाइन मजबूत बनी हुई है। ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि यह मध्यम अवधि में एग्जीक्यूशन ग्रोथ की मजबूत विजिबिलिटी प्रदान करता है और इस तरह विंड टरबाइन जनरेटर (WTG) सेगमेंट की प्रॉफिटेबिलिटी में भी सुधार करता है।

ये भी पढ़ें–  Adani Group Share: अडानी ग्रुप के इस शेयर से छूटा हिंडनबर्ग रिसर्च का भूत, 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंची कीमत

“सुजलॉन फिर से अपनी बेहतर स्थिति में आया”

ब्रोकरेज के अनुसार पिछले एक दशक में उथल-पुथल भरे दौर के बाद सुजलॉन फिर से अपनी बेहतर स्थिति में आ गया है। पिछले तीन सालों में इसने कई डेट-टू-इक्विटी कनवर्जन के माध्यम से अपने कर्ज को वित्त वर्ष 20 में 12,000 करोड़ रुपये से घटाकर वित्त वर्ष 24 में शून्य कर दिया है। इसके साथ ही, यह हाल ही में 1100 करोड़ रुपये के कैश रिजर्व के साथ नेट कैश पॉजिटिव हो गया है, जिसने कर्ज में कमी के लिए Q2FY24 में 2000 करोड़ रुपये की सफल इक्विटी जुटाई है।

मीडियम से लॉन्ग टर्म में विंड एनर्जी इंडस्ट्री के लिए आउटलुक पॉजिटिव है, क्योंकि FY23-27E में 10GW पवन ऊर्जा अवसर उपलब्ध होने की संभावना है। एनालिस्ट्स का मानना ​​है कि आगे चलकर रिन्यूएबल एनर्जी जनरेशन में पवन ऊर्जा अहम भूमिका निभा सकती है।

इस बीच, ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने भी सुजलॉन एनर्जी के शेयर पर अपनी तेजी की बात दोहराई है। ब्रोकरेज ने कहा, “एक हेल्दी ऑर्डर बुक और हेल्दी बिड पाइपलाइन, बैलेंस शीट और संगठन की मजबूती के साथ, 5GW से आगे एनुअल कैपिसिटी एडिशन में कदम बढ़ाने के लिए एग्जीक्यूशन चैलेंजेस के बीच हम 54 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ शेयर पर अपनी Buy रेटिंग बनाए रखते हैं।”

कैसा रहा है Suzlon Energy के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 8 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने करीब 16 फीसदी का रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें– Virtual Trading: कैसे होती है शेयरों में वर्चुअल ट्रेडिंग, जिसके चलते गेमिंग ऐप्स पर चला सेबी का डंडा?

इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 18 फीसदी की तेजी आई है। पिछले एक साल में इसने 337 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 1641 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top