All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Virtual Trading: कैसे होती है शेयरों में वर्चुअल ट्रेडिंग, जिसके चलते गेमिंग ऐप्स पर चला सेबी का डंडा?

sebi

बाजार नियामक सेबी की गाज अब उन गेमिंग ऐप्स पर गिरी है, जो किसी तरह से शेयरों की वर्चुअल ट्रेडिंग से जुड़े हुए हैं. सेबी का कहना है कि पिछले कुछ समय से इस तरह के ऐप बड़ी संख्या में सामने आए हैं. इससे शेयर बाजार के निवेशकों के लिए खतरे पैदा हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें–  Awfis Space Solutions IPO: ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस IPO में पैसा लगाने का आज आखिरी दिन, GMP में दिख रही इतनी तेजी

बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने इन ऐप्स को कंट्रोल करने के लिए शेयर बाजारों और डिपॉजिटरीज के लिए निर्देश जारी किया है. सेबी ने स्टॉक एक्सचेंज और डिपॉजिटरीज को कहा है कि वे किसी भी शेयर की कीमत खासकर रियल टाइम प्राइस के डेटा को थर्ड पार्टी के साथ शेयर न करें. सेबी के इस कदम को वर्चुअल ट्रेडिंग और वर्चुअल ट्रेडिंग कराने वाले ऐप के लिए प्रतिकूल माना जा रहा है.

इस कारण बाजार नियामक को दिक्कत

सेबी का कहना है- अगर डेटा का इस्तेमाल एजुकेशन या मनोरंजन के लिए हो रहा है, तब तो कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अगर वर्चुअल ट्रेडिंग में किसी यूजर के परफॉर्मेंस के आधार पर मॉनीटरी इन्सेंटिव दिए जाते हैं, तब ठीक नहीं है. तब यह डब्बा ट्रेडिंग के जैसा हो जाता है, जो कि अवैध है.

ऐसे काम करती है वर्चुअल ट्रेडिंग

अभी बाजार में ऐसे कई ऐप मौजूद हैं, जो गेमिंग ऐप की कैटेगरी में लिस्टेड हैं. ये ऐप शेयर बाजार के रियल टाइम के डेटा का इस्तेमाल कर यूजर्स को वर्चुअल ट्रेडिंग की सुविधा देते हैं.

ये भी पढ़ें–  Adani Group Share: अडानी ग्रुप के इस शेयर से छूटा हिंडनबर्ग रिसर्च का भूत, 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंची कीमत

वर्चुअल ट्रेडिंग में शेयरों की खरीद-बिक्री का खेल होता है. ये गेम शेयरों की वास्तविक खरीद-बिक्री पर बेस्ड होते हैं. उनके फीचर बिलकुल वैसे ही काम करते हैं, जैसे शेयरों की वास्तविक खरीद-बिक्री के फीचर. बस फर्क ये होता है कि गेम यानी वर्चुअल ट्रेडिंग में शेयरों की खरीद-बिक्री में रियल मनी का इस्तेमाल नहीं होता है.

इस तरह से होता है लोगों को लाभ

वर्चुअल ट्रेडिंग के पीछे ऐप व अन्य प्लेटफॉर्म शैक्षणिक व मनोरंजन के उद्देश्यों का हवाला देते हैं. उनका कहना होता है कि इस तरह से वर्चुअल ट्रेडिंग की सुविधा देकर वे लोगों को शेयर बाजार के बारे में और ट्रेडिंग के बारे में शिक्षित बताते हैं. कई सारे ऐप शेयरों की वर्चुअल ट्रेडिंग के साथ मॉनीटरी इन्सेंटिव जोड़ देते हैं. सेबी को इसी बात से आपत्ति हुई है.

न्यूज प्लेटफॉर्म पर नहीं होगा असर

बीएसई व एनएसई जैसे स्टॉक एक्सचेंज और एनएसडीएल व सीडीएसएल जैसे डिपॉजिटरी कई तरह की थर्ड पार्टियों को शेयरों की ट्रेडिंग का रियल टाइम डेटा मुहैया कराते हैं.

ये भी पढ़ें–  Vilas Transcore IPO: 27 मई को खुलेगा ₹95.26 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड हुआ सेट

कई न्यूज प्लेटफॉर्म (जिनमें ऐप व वेबसाइट भी शामिल हैं), अपने पाठकों के लिए शेयर बाजार के रियल टाइम डेटा का इस्तेमाल करते हैं. सेबी के ताजे निर्देश का असर न्यूज प्लेटफॉर्म पर नहीं होने वाला है. मतलब वे पहले की तरह शेयर बाजार के रियल टाइम डेटा को पाते रहेंगे और इस्तेमाल करते रहेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top