All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

क्या सच में 40 डिग्री से ज्यादा टेंपरेचर पर ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए? असलियत है या अफवाह, डॉक्टर से सच्चाई जान हो जाएंगे हैरान

Will Cold Water Dangerous in Heatwave: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक मैसेज जोर-शोर से फैलाया जा रहा है कि अगर तापमान 40 डिग्री से ज्यादा हो जाए और इसमें अगर कोई ठंडा पानी पिएं तो इससे स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. इस बात की सच्चाई जानने के लिए हमने सर गंगाराम अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. एम वली से बात की.

ये भी पढ़ें– Mango Peels Hacks: आम के आम..छिलकों के भी दाम, कचरा समझकर फेंक तो नहीं देते इसे? 5 फायदे जानकर हर बार करेंगे स्‍टोर

Will Cold Water Dangerous in Heatwave: सोशल मीडिया पर हर पल मैसेजों की बाढ़ आती रहती है. इसमें क्या सच है क्या गलत है, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल होता है. हर कोई कुछ भी लिख देता है और कुछ भी दावा करने लगता है. इन दिनों हेल्थ से जुड़े एक मैसेज खूब इधर से उधर भेजे जा रहे हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि अगर तापमान 40 डिग्री से ज्यादा हो जाए और उसमें कोई ठंडा पानी पिएं तो यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. इसमें स्ट्रोक आने के चांसेंज कई गुण बढ़ जाते हैं. इस मैसेज में कितनी सच्चाई है या यह अफवाह है, इसी बात को जानने के लिए न्यूज 18 ने सर गंगाराम अस्पताल में सीनियर कंसल्टेंट और पूर्व राष्ट्रपतियों के फिजिशियन रह चुके पद्म श्री सम्मानित डॉ. एम वली से बात की.

ये भी पढ़ें– हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन आंतों के लिए क्यों है फायदेमंद? जानिए बड़ी वजह

ठंडा पानी पीने से कोई नुकसान नहीं
डॉ. एम. वली ने बताया है कि आजतक कोई ऐसी रिसर्च या स्टडी सामने नहीं आई है जिसमें यह साबित हुआ हो कि हीटवेव के दौरान ठंडा पानी पीने से शरीर के किसी अंग को नुकसान पहुंचता है. मेडिकल साइंस में कहीं नहीं लिखा है कि तेज गर्मी में ठंडा पानी पीने से कोई नुकसान होता है. उन्होंने बताया कि जब गर्मी बहुत अधिक बढ़ जाए तो जाहिर है लोग ठंडा ही पानी पिएंगे. अगर गर्म पानी पिएंगे तो शरीर और तपने लगेगा. गर्मी के दिनों में आप चाहे कितना भी चिल्ड पानी पिएं शरीर के अंदर जाते ही यह एडजस्ट हो जाएगा. उन्होंने बताया कि हमारे शरीर के अंदर का तापमान नियत होता है जब इसमें कुछ ठंडी चीजें जाएंगी तो बॉडी का मैकेनिज्म खुद ही इसे संतुलित कर देगा. शरीर का अपना थर्मोडायनामिक्स होता है जो हर पल खुद को एडजस्ट करने में लगा रहता है. इसलिए गर्मी में ठंडा पानी पीने से कोई नुकसान नहीं होता. डॉ. वली ने बताया है कि सोशल मीडिया पर हेल्थ से जुड़े जो दावे किए जाते हैं, उसे डॉक्टरों से राय लिए बगैर नहीं मानें क्योंकि इसकी कोई गारंटी नहीं होती.

ये भी पढ़ें– स्कैल्प में इस सिंपल टेक्निक से करें मसाज, ब्लड फ्लो तेज होने से जल्दी बढ़ेंगे बाल, इन कंडीशन में भूलकर भी न करें ट्राई

ज्यादा गर्मी में क्या करें
डॉ. वली ने बताया कि हीट स्ट्रोक तब आता है जब आपके शरीर में पानी की पूरी तरह कमी हो जाए. इस कंडीशन में शरीर का तापमान 104 डिग्री से उपर चला जाता है. इस स्थिति में यदि तुरंत शरीर को हाइड्रेट नहीं किया जाए तो ब्रेन, हार्ट, किडनी और मसल्स डैमेज होने लगता है. वहीं जब दिमाग में ऑक्सीजन की सप्लाई कम होने लगे या बाधित हो जाए तो इसमें स्ट्रोक आ सकता है. इसलिए पानी चाहे ठंडा हो या नॉर्मल गर्मी के दिनों में हमेशा पीते रहें. शरीर को हमेशा हाइड्रेट रखने के लिए गर्मियों में जो पानी वाले फल मिलते हैं, उसका सेवन ज्यादा करें. भोजन में हरी पत्तीदार सब्जियों का सेवन ज्यादा करें. खीरा, ककड़ी, तरबूज, केल, सेलेरी आदि का सेवन ज्यादा करें. दाल और दाल का पानी खूब पिएं. इसके साथ ज्यादा गर्मी में बाहर न निकलें. जहां तक संभव हो, छांव में रहें. बाहर छतरी में चलें, धूप का चश्मा लगाएं. हमेशा पानी अपने पास रखें. तेज धूप में निकलने से पहले तौलिए को हल्का भीगा कर सिर पर रखें. थोड़ी सी परेशानी होने पर ओआरएस का घोल पिएं या नमक-चीनी को पानी में मिलाकर पिएं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top