All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

LIC का नया प्‍लान रेडी! सस्‍ते हेल्‍थ इंश्‍योरेंस के ल‍िए चुनाव बाद म‍िलेगी मंजूरी?

LIC Health Insurance: एलआईसी की तरफ से कहा गया क‍ि कंपनी इसको लेकर अपने लेवल पर तैयार‍ियां कर रही है. एलआईसी के चेयरमैन स‍िद्धार्थ मोहंती ने कहा क‍ि हमारे पास जनरल इंश्‍योरेंस की व‍िशेषज्ञता नहीं है, लेकिन हमारी रुच‍ि हेल्थ इंश्योरेंस में है. 

LIC Q4 Result: अगर आपने अपनी खुद या पर‍िवार के क‍िसी सदस्‍य की एलआईसी पॉल‍िसी (LIC Policy) करा रखी है तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, अब सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) हेल्थ इंश्योरेंस सेग्‍मेंट में उतरने पर विचार कर रही है. इसके लिए इस सेक्‍टर में पहले से काम कर रही क‍िसी कंपनी का अध‍िग्रहण करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. यह कदम ऐसे समय में उठाए जाने की तैयारी की जा रही है जब इस सेक्‍टर में एक से ज्यादा तरह के बीमा बेचने वाली कंपनियों को अनुमति देने का प्रस्ताव है.

ये भी पढ़ें:- ATM कार्ड बदलने की कोशिश और साइबर ठगी के हुए शिकार, कभी ना करें ये गलती

कंपनी इस सेग्‍मेंट को लेकर लेवल पर तैयार‍ियां कर रही

टाइम्‍स ऑफ इंड‍िया में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार उम्‍मीद की जा रही है क‍ि नई सरकार कम्‍पोज‍िट इंश्‍योरेंस लाइसेंस देने की अनुमति दे सकती है. एलआईसी की तरफ से कहा गया क‍ि कंपनी इसको लेकर अपने लेवल पर तैयार‍ियां कर रही है. एलआईसी (LIC) के चेयरमैन स‍िद्धार्थ मोहंती (Siddhartha Mohanty) ने कहा क‍ि हमारे पास जनरल इंश्‍योरेंस की व‍िशेषज्ञता नहीं है, लेकिन हमारी रुच‍ि हेल्थ इंश्योरेंस में है. इसको लेकर कंपनियों को खरीदने के पर व‍िचार क‍िया जा रहा है.’

ये भी पढ़ें:- Indian Air Force: एयरफोर्स में 317 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आप किस पद के लिए कर सकते हैं आवेदन

बीमा एक्‍ट में बदलाव की जरूरत होगी
फरवरी 2024 में संसद की एक समिति ने बीमा कंपनियों के खर्च और अनुपालन के बोझ को कम करने के लिए कम्‍पोज‍िट इंश्‍योरेंस लाइसेंस शुरू करने का सुझाव दिया था. मौजूदा हालात में लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनियां केवल हेल्थ इंश्योरेंस के तहत लॉन्‍ग टर्म बेन‍िफ‍िट दे सकती हैं. LIC को अस्पताल में भर्ती और अन्य खर्चों का इंश्‍योरेंस कराने के ल‍िए बीमा एक्‍ट में बदलाव की जरूरत होगी.

ये भी पढ़ें:- कई बैंकों ने बदल दिए अपने क्रेडिट कार्ड रूल, इस्तेमाल करने से पहले जरूर जान लें नियम

प‍िछले साल तक 2.3 करोड़ हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी जारी
अभी देश में इंश्‍योरेंस मार्केट ज्यादा डेवलप नहीं हुआ है. साल 2022-23 के अंत तक महज 2.3 करोड़ हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ही जारी की गई थीं, इनके जर‍िये करीब 55 करोड़ लोग कवर होते हैं. इनमें से भी 30 करोड़ लोगों का कवर सरकारी योजना के तहत और 20 करोड़ लोग कंपनियों की तरफ से कराए गए ग्रुप इंश्योरेंस के तहत कवर होते हैं. सरकार और इंश्‍योरेंस रेग्‍युलेटर चाहते हैं क‍ि ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास हेल्थ इंश्योरेंस हो. LIC के इस सेग्‍मेंट में आने से उम्मीद है कि हेल्थ इंश्योरेंस लेने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी.

आंकड़ों के अनुसार फाइनेंश‍ियल ईयर 2023 में लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनियों ने महज 2.9 लाख नई पॉलिसी जारी की थीं, ये करीब 3 लाख लोगों को कवर करती हैं. इस बारे में LIC चेयरमैन मोहंती की तरफ से जानकारी दी गई. आपको बता दें फाइनेंश‍ियल ईयर 2024 के नतीजे घोषित करते हुए जीवन बीमा कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई क‍ि मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही के लिए 13,762 करोड़ का प्रॉफ‍िट दर्ज क‍िया गया है. यह पिछले साल की इसी तिमाही में हुए 13,427 करोड़ रुपये से 2 प्रत‍िशत ज्‍यादा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top