All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

LIC Share Price Target: एलआईसी की परफॉर्मेंस से ब्रोकरेज खुश, जानें क्या है नया टारेगट

LIC Share Price Target: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी के Q4 Result और फ्यूचर प्लान को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने नया टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म जे.पी.मार्गन (JPMorgan) ने LIC शेयर पर टारगेट प्राइस दिया है।

ये भी पढ़ें– Stocks in News: आज LIC, Adani Energy, IRCTC, Ultratech Cement समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

फर्म ने LIC का टारगेट प्राइस 1,340 रुपये रखा है। मंगलवार को LIC के शेयर दोपहर एक बजे 1.13 फीसदी गिरावट के साथ 1024.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। एलआईसी का 53 हफ्ते का टॉप लेवल 1175 रुपये रहा है।

LIC Share Rating

ब्रोकरेज फर्म JPMorgan ने LIC शेयर पर ओवरेवट की रेटिंग बरकरार रखी है। और LIC का टारगेट प्राइस 1,340 रुपये रखा है। उसके अनुसार चौथी तिमाही में NBV और नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। साथ ही कंपनी का आगे मुनाफे से ज्यादा ग्रोथ पर फोकस है। ऐसे में उसकी ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी गई है। LIC के शेयर सुबह तेजी के बाद दोपहर एक बजे 1.13 फीसदी गिरावट के साथ 1024.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

LIC Share Price History

LIC द्वारा दिए गए रिटर्न की बात कंपनी के शेयर ने एक महीने में 3.81 फीसदी, 6 महीने में 50.90 फीसदी रिटर्न दिया है। जबकि पिछले एक साल में 68.13 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले 5 साल में निवेशकों को 23.17 फीसदी रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें–  Suzlon Energy Share: पॉजिटिव आउटलुक के चलते ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, आ सकती है 20% की रैली

LIC Result

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का शुद्ध लाभ मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में दो प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 13,763 करोड़ रुपये रहा।मुख्य रूप से वेतन वृद्धि के प्रावधान के कारण कंपनी का लाभ मामूली बढ़ा है।बीमा कंपनी को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 13,428 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। उसकी कुल आय बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 2,50,923 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 2,00,185 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की पहले साल की प्रीमियम आय भी मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में सुधरकर 13,810 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 12,811 करोड़ रुपये थी।पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में एलआईसी का शुद्ध लाभ 40,676 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 36,397 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें–  IPO This Week: आज से कमाई का मौका! इस सप्ताह खुलने जा रहे 4 नए आईपीओ, देखें पूरी डिटेल्स

इस दौरान कुल प्रीमियम आय मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 4,75,070 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 4,74,005 करोड़ रुपये थी।एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि निदेशक मंडल ने 2023-24 के लिए छह रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। यह शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top