All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

Liver Damage: लिवर फेल होने से पहले दिखते हैं ये 5 मामूली से संकेत, अनदेखा तो नहीं कर रहे आप?

How To Know liver Is Not Healthy: अनहेल्दी लिवर के कारण बॉडी में कई  तरह के बदलाव होते हैं. लेकिन लिवर डैमेज के पहले स्टेज में दिखने वाले लक्षणों को पहचानना इसके बेहतर रिकवरी के लिए बहुत जरूरी होता है.

लिवर शरीर का एक अहम हिस्सा है. हालांकि इसकी अहमियत तब तक समझ नहीं आती है जब तक यह डैमेज नहीं हो जाता है. लिवर बॉडी में लगभग 500 से ज्यादा काम करता है. इसमें टॉक्सिन को फिल्टर करने से लेकर ब्लड शुगर को कंट्रोल करने और प्रोटीन बनाने की जिम्मेदारी भी शामिल है.

ये भी पढ़ें गर्मियों में तरबूज खाने से कैसे कंट्रोल होगा हाई ब्लड प्रेशर? डाइटीशियन ने बताई वजह

लेकिन लगातार खराब खानपान और बीमारी के कारण दवाईयों का हैवी डोज से लिवर डैमेज होने लगता है. हालांकि लिवर डैमेज के शुरुआती लक्षणों को पहचानना मुश्किल हो सकता है. लेकिन खराब लिवर के कारण शरीर में कुछ बदलाव होने लगते हैं जिससे इस कंडीशन का आसानी से पता लगाया जा सकता है.

लीवर डैमेज के 5 शुरुआती संकेत-
थकान

अत्यधिक थकान, जो सामान्य आराम के बाद भी दूर नहीं होती, लीवर डैमेज का एक संकेत हो सकती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि डैमेज लिवर शरीर को ऊर्जा प्रदान करने के लिए पर्याप्त प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों का निर्माण नहीं कर पाता.

ये भी पढ़ेंFatty Liver: खाने से कंट्रोल करें फैटी लिवर रोग, ये 5 स्वादिष्ट चीजें करेंगी कमाल

भूख कम लगना

भले ही आप स्वस्थ भोजन कर रहे हों, फिर भी भूख कम लगना या वजन घटना लीवर की समस्या का संकेत हो सकता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि डैमेज लिवर भोजन से पोषक तत्वों को ठीक से अवशोषित नहीं कर पाता है.

पेट में दर्द

पेट के ऊपरी दाएं हिस्से में दर्द या तकलीफ महसूस होना लीवर डैमेज का संकेत हो सकता है. यह दर्द तेज या सुस्त हो सकता है और कभी-कभी कंधे के ब्लेड तक फैल सकता है.

ये भी पढ़ें विटामिन बी12 की कमी नहीं झेल सकता आपका शरीर, इन 4 परेशानियों को मिलती है दावत

त्वचा और आंखों का पीला पड़ना

यदि आपकी त्वचा और आंखों का सफेद भाग पीला पड़ने लगे तो यह लीवर डैमेज का एक प्रमुख लक्षण है. ऐसा तब होता है जब रक्त में बिलीरुबिन नामक पदार्थ का स्तर बढ़ जाता है.

गहरे रंग का पेशाब

यदि आपका पेशाब गहरे रंग का हो गया है तो यह लीवर डैमेज का संकेत हो सकता है. लेकिन ध्यान रखें डिहाइड्रेशन के कारण भी पेशाब का रंग बदल सकता है. ऐसे में यदि पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के बावजूद यूरिन पानी सा साफ नहीं है तो यह लिवर प्रॉब्लम का संकेत हो सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top