All for Joomla All for Webmasters
टेक

Phone और Laptop में रखें ये सिक्योरिटी App, हैकिंग से हो जाएगी छुट्टी

Laptops

आज का दौर इंटरनेट से कनेक्टेड है। ऐसे दौर में मोबाइल और लैपटॉप में एंटीवायरस अहम हो जाता है। हालांकि सवाल उठता है कि आखिर कौन से एंटीवायरस को फोन और लैपटॉप में रखना चाहिए, जो आपको फुल-प्रूफ सिक्योरिटी ऑफर करता है। ऐसा दावा Quick Heal एंटीवायरस की तरफ से किया जा रहा है। क्विक हील टेक्‍नोलॉजीज दुनिया में साइबर सिक्‍योरिटी सॉल्‍यूशन ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें– बदल जाएगा वॉट्सऐप चलाने का एक्सपीरियंस, जल्द ही लॉन्च होंगी पांच नई थीम, जानिए कैसे करेंगे सेट

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए मिलेगा सिक्योरिटी

क्विक हील सिक्योरिटी फाउंडेशन एक स्‍वतंत्र संस्‍था है, जो इंटरनेट की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए जानी जाती है। यह विंडोज ऑपरेटिंग सिस्‍टम के लिए क्विक हील टोटल सिक्‍योरिटी को मजबूत बनाती है। इंटरनेट सोर्सेस जैसे कि वेबसाइट, स्‍पैम और मेसैजिंग ऐप्‍स से मालवेयर को आने से रोकने में मददगार साबित होती है। इसमें डिफॉल्‍ट या रिकमेंडेड सिक्‍योरिटी सेटिंग्‍स का इस्‍तेमाल होता है।

ये भी पढ़ें– WhatsApp Status पर शेयर कर सकेंगे लंबे-लंबे वॉयस नोट्स, जानिए कैसे काम करेगा ये फीचर

मालवेयर डीएक्टिवेट करने में मिलेगी मदद

क्विक हील टोटल सिक्‍योरिटी को टॉप रेमेडियेशन टाइम अवार्ड भी मिला। यह सिस्‍टम एंट्री होने पर आसानी से मालवेयर को डीएक्टिवेट कर देता है। यह प्रोडक्ट सबसे चोरी-छुपे आने वाले और जिद्दी मालवेयर के लिए भी कारगर है। एवीलैब साइबर सिक्‍योरिटी फाउंडेशन साइबर सिक्योरिटी में इनोवेशन के लिए जाना जाता है। यह रियल लाइफ में मालवेयर के नए-नए हमलों से यूजर्स को सुरक्षित रखने का काम करता है।

ये भी पढ़ें– आपकी आवाज में फोन उठाएगा AI असिस्टेंट, Truecaller का नया फीचर कैसे करेगा काम

मालवेयर डिडेक्शन में मिलेगी मजबूती

एवीलैब का एडवांस्‍ड इन-द-वाइल्‍ड मालवेयर टेस्‍ट में असल दुनिया की मालवेयर को परखने की सबसे मजबूत विधियों में से एक है। इसमें विभिन्‍न सोर्स से किए गए मालवेयर के नमूनों पर एवी (एंटीवायरस) के असर का मजबूत वेरिफिकेसन होता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top