Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.
Stocks in Focus Today : आज यानी 28 मई 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Energy Solutions, Adani Enterprises, Ultratech Cement, IRCTC, LIC, NALCO, Sobha, Nazara Tech, NMDC, Engineers India, Aditya Birla Fashion and Retail, Amara Raja, Aster DM Healthcare, Campus Activewear, EIH, GIC, MTAR Technologies, NBCC (India), Prestige Estates, RITES जैसे शेयर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें– IPO This Week: आज से कमाई का मौका! इस सप्ताह खुलने जा रहे 4 नए आईपीओ, देखें पूरी डिटेल्स
IRCTC, Engineers India के नतीजे आज
आज 28 मई 2024 को IRCTC और Engineers India के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Aditya Birla Fashion and Retail, Amara Raja, Aster DM Healthcare, Campus Activewear, EIH, GIC, Medplus Health Services, MTAR Tech, NBCC (India), Prestige Estates Projects और RITES के भी नतीजे आएंगे.
Adani Energy Solutions
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के बोर्ड ने 12,500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की मंजूरी दी. कंपनी ने 27 मई को हुई बैठक में जानकारी दी कि वह क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए ये फंड जुटाएगी. एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फंड को जुटाने के लिए अंतिम मंजूरी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में ली जाएगी. अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज भी मंगलवार को फंड जुटाने पर विचार करेगी.
ये भी पढ़ें– Suzlon Energy Share: पॉजिटिव आउटलुक के चलते ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, आ सकती है 20% की रैली
Ultratech Cement
आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित ‘आरएके सीमेंट कंपनी फॉर व्हाइट सीमेंट एंड कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स’ (आरएकेडब्ल्यूसीटी) में 31.6 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक पेशकश की है. यूएई में अल्ट्राटेक की पूर्ण अनुषंगी अल्ट्राटेक सीमेंट मिडल ईस्ट इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (यूसीएमईआईएल) की तरफ से आरएकेडब्ल्यूसीटी में हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जाएगा.
LIC
सार्वजनिक क्षेत्र की इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी का मुनाफा मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में 2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 13,763 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से सैलरी हाइक के प्रावधान के कारण कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ा है. कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 13,428 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की कुल आय बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 2,50,923 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 2,00,185 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें– निवेश से पहले एक निवेशक कंपनी को लेकर जांचता है ये खास बातें
Sobha
रियल एस्टेट कंपनी सोभा लिमिटेड ने अगले 5 साल में अपनी इक्विटी पूंजी को चार गुना बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है और वह चालू वित्त वर्ष में करीब 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए राइट्स इश्यू लाने वाली है. दुबई स्थित सोभा ग्रुप की कंपनी सोभा लिमिटेड के निदेशक मंडल ने राइट्स इश्यू के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है. इसके बाद कंपनी का इक्विटी कैपिटल बेस 2,500 करोड़ रुपये के मौजूदा स्तर से बढ़कर 4,500 करोड़ रुपये हो जाएगा.
Nazara Tech
नाजारा टेक्नोलॉजीज के प्रवर्तक मिटर इन्फोटेक ने मौजूदा निवेशक प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट को 48.8 लाख शेयर बेचे हैं, जो 6.38 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. यह उन प्रवर्तकों के लिए नकदी प्रदान करेगा जिन्होंने कंपनी की ग्रोथ के लिए 25 साल समर्पित किए हैं. नीतीश मित्तरसेन मुख्य कार्यपालक अधिकारी और संयुक्त प्रबंध निदेशक के रूप में अपनी वर्तमान भूमिका में बने रहेंगे.